जोमैटो खरीद सकती है पेटीएम का टिकटिंग व्यवसाय, दोनों के बीच हो रही बातचीत
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो पेटीएम के टिकटिंग व्यवसाय (फिल्म और इवेंट व्यवसाय) को खरीदने के लिए कंपनी से बातचीत कर रही है। जोमैटो ने बीते दिन अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हम स्वीकार करते हैं कि हम उपरोक्त लेनदेन के लिए पेटीएम के साथ चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, इस स्तर पर कोई बाध्यकारी निर्णय नहीं लिया गया है जो लागू कानून के अनुसार बोर्ड की मंजूरी और बाद में डिस्क्लोजर की गारंटी देगा।"
कंपनी के लिए होगा सबसे बड़ा सौदा
अगर जोमैटो और पेटीएम के बीच टिकटिंग व्यवसाय का यह सौदा हो जाता है तो यह जोमैटो के लिए सबसे बड़े सौदे में से एक होगा। इससे पहले जोमैटो ने 2020 में उबर ईट्स का अधिग्रहण किया था और 2021 में 4,447 करोड़ रुपये के ऑल-स्टॉक सौदे में क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया था। जोमैटो ने फाइलिंग में कहा है कि पेटीएम से यह चर्चा व्यवसाय को और मजबूत करने के इरादे से की जा रही है।
जोमैटो बढ़ा रही निवेश
जोमैटो बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी सहायक कंपनी ब्लिंकिट में अतिरिक्त 300 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाकर क्विक-कॉमर्स पर अपना ध्यान बढ़ा रही है। इस कदम से ब्लिंकिट में जोमैटो का कुल निवेश 2,300 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। जोमैटो और पेटीएम के संभावित सौदे से पेटीएम के फिल्म और इवेंट व्यवसाय का मूल्य लगभग 1,500 करोड़ रुपये हो सकता है। सौदे के बारे में और जानकारी आने वाले दिनों में मिल सकती है।