Page Loader
जेप्टो जुटाएगी 5,440 करोड़ रुपये का निवेश, इतनी होगी मूल्यांकन
जेप्टो जुटाएगी 5,440 करोड़ रुपये का निवेश

जेप्टो जुटाएगी 5,440 करोड़ रुपये का निवेश, इतनी होगी मूल्यांकन

Jun 13, 2024
06:06 pm

क्या है खबर?

ब्लिंकिट की प्रतिद्वंद्वी इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी स्टार्टअप जेप्टो मौजूदा और नए निवेशकों से 3.5 अरब डॉलर (लगभग 292 अरब रुपये) के मूल्यांकन पर लगभग 65 करोड़ डॉलर (लगभग 5,440 करोड़ रुपये) का निवेश जुटाएगी। यह एक साल में कंपनी का दूसरा बड़ा फंड जुटाने वाला कदम होगा। स्टार्टअप ने अगस्त, 2023 में स्टेपस्टोन ग्रुप, गुडवाटर कैपिटल और अन्य निवेशकों से 1.4 अरब डॉलर (लगभग 116 अरब रुपये) के मूल्यांकन पर 23.1 करोड़ डॉलर (लगभग 1,929 करोड़ रुपये) जुटाए थे।

निवेशक

कौन-कौन नए निवेशक हो सकते हैं शामिल?

रिपोर्ट के अनुसार, जेप्टो के नए निवेशक एवेनिर ग्रोथ, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स, DST ग्लोबल और एवरा होंगे। मौजूदा निवेशकों में स्टेपस्टोन ग्रुप, नेक्सस वेंचर पार्टनर्स और ग्लेड ब्रुक कैपिटल शामिल हैं। निवेशक क्विक कॉमर्स सेगमेंट में कंपनी की विकास क्षमता को लेकर उत्साहित हैं और इससे नए दौर में जेप्टो का मूल्यांकन 1.4 अरब डॉलर से बढ़कर 3.5 अरब डॉलर हो जाएगा। कंपनी की तरफ से इतनी बड़ी रकम जुटाने की यह पहल कठिन वित्तीय माहौल में हुई है।

टक्कर

ब्लिंकिट को मिलेगी कड़ी टक्कर

भारत में क्विक-कॉमर्स सेक्टर तेजी से फल-फूल रहा है और अब जेप्टो नए निवेश को हासिल करके बाजार में अपने अन्य प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगी। जेप्टो जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट और टाटा की बिगबास्केट (BB नाउ) जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देती है। अनुमान के अनुसार, गुरुग्राम स्थित ब्लिंकिट वर्तमान में लगभग 40-45 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी क्विक-कॉमर्स कंपनी है।