OpenAI ने अपना नया AI मॉडल o3-मिनी किया लॉन्च, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
OpenAI ने अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल o3-मिनी को सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है।
यह मॉडल अब मुफ्त में आजमाने के लिए उपलब्ध है। खास बात यह है कि पहली बार OpenAI अपने रीजनिंग मॉडल को ChatGPT के मुफ्त यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा रही है।
OpenAI ने इसे अपने पहले के o1-mini मॉडल से तेज और अधिक सटीक बताया है। इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी काफी आसान है।
खासियत
o3-मिनी की खासियत
OpenAI के मुताबिक, नया o3-मिनी मॉडल पहले के o1-मिनी की तुलना में 24 प्रतिशत तेज है।
यह गणित, कोडिंग और विज्ञान से जुड़े कुछ कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करता है। यह मॉडल केवल उत्तर देने के बजाय यह भी दिखाएगा कि उसने किसी प्रश्न का समाधान कैसे निकाला।
इसके अलावा, यह ChatGPT सर्च फीचर के साथ काम करता है, जिससे यह वेब से ताजा जानकारी और उपयोगी लिंक निकाल सकता है।
सुविधा
150 मैसेज भेज सकेंगे यूजर्स
OpenAI का कहना है कि उसने GPT-4 के लॉन्च के बाद से प्रति-टोकन लागत 95 प्रतिशत तक घटा दी है।
इसके साथ ही, o3-मिनी अब o1-मिनी की जगह लेगा और OpenAI प्लस और टीम ChatGPT यूजर्स को रोज 150 मैसेज भेजने की सुविधा देगा।
इससे पहले, o1-मिनी के लिए यह सीमा 50 मैसेज थी। कंपनी ने हाल ही में 200 डॉलर (लगभग 17,000 रुपये) प्रति माह वाला प्रो प्लान भी लॉन्च किया है, जिसमें नए सिस्टम तक असीमित पहुंच मिलेगी।
उपयोग
o3-मिनी का उपयोग कैसे करें?
o3-मिनी का उपयोग करने के लिए, ChatGPT के मैसेज कंपोजर में 'रीजनिंग' बटन पर क्लिक करें।
यह मॉडल उन प्रश्नों पर बेहतर तरीके से सोचने और अधिक सटीक उत्तर देने के लिए डिजाइन किया गया है, जो यूजर्स OpenAI प्लस या टीम ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें प्रतिदिन अधिक मैसेज भेजने की सुविधा मिलेगी।
OpenAI इस तकनीक को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है, जिससे AI का उपयोग और भी प्रभावी और आसान हो सके।