Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट पेंट ऐप में जोड़ रही AI टूल कोपायलट, इस तरह होगा उपयोगी
माइक्रोसॉफ्ट पेंट ऐप में जोड़ रही AI टूल कोपायलट

माइक्रोसॉफ्ट पेंट ऐप में जोड़ रही AI टूल कोपायलट, इस तरह होगा उपयोगी

Feb 01, 2025
10:59 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट पेंट ऐप में अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल कोपायलट जोड़ रही है। इस अपडेट के साथ, पेंट ऐप के यूजर्स टास्कबार पर एक नया कोपायलट बटन देख सकेंगे, जो AI टूल्स की सुविधाओं तक सीधी पहुंच प्रदान करेगा। इनमें कोक्रिएटर, इमेज क्रिएटर और जेनरेटिव इरेज जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो पेंट में इमेज जेनरेशन और काम को आसान बनाती हैं। यह एक बड़ा बदलाव है, जो पेंट को और भी यूजर-फ्रेंडली बनाएगा।

 उपयोग

AI टूल का उपयोग कैसे करें?

पेंट ऐप में AI टूल का उपयोग करने के लिए आपको टास्कबार में दिखाई दे रहे 'कोपायलट बटन' पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद 'ड्रॉपडाउन मेनू' खुलेगा, जिसमें आप विभिन्न AI टूल्स (जैसे- कोक्रिएटर, इमेज क्रिएटर और जेनरेटिव इरेज) का चयन कर सकते हैं। इन टूल्स के माध्यम से आप आसानी से तस्वीर बना सकते हैं, डिजाइन को एडिट कर सकते हैं और नए कंटेंट बना सकते हैं, जिससे आपका काम और भी सरल हो जाएगा।

फीचर

विंडोज 11 के AI सर्च को भी किया गया अपडेट

माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल से पेंट ऐप में AI इमेज जेनरेशन टूल्स को जोड़ना शुरू किया था, जिनमें DALL-E आधारित कोक्रिएटर और जेनरेटिव फिल ऑप्शन शामिल थे। अब इन सभी AI टूल्स को एक जगह पर लाकर पेंट को और भी प्रभावी बनाया गया है। विंडोज 11 के AI सर्च को भी अपडेट किया गया है, जिससे अब क्लाउड में मौजूद फोटो और फाइल्स की खोज करना आसान हो गया है, जबकि पहले यह केवल लोकल फाइल्स तक सीमित था।