
डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, अमेरिका कई देशों पर 70 प्रतिशत तक लगाएगा टैरिफ
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह अमेरिका के व्यापारिक साझेदारों को एकतरफा टैरिफ वसूलने के लिए पत्र भेजना शुरू कर रहे हैं। यह टैरिफ 1 अगस्त से लागू होगा और संबंधित देशों को उसका भुगतान करना होगा। आज (4 जुलाई) 10 से 12 देशों को पत्र भेजे जाएंगे और आने वाले दिनों में बाकी को भी भेजे जाएंगे। ट्रंप ने सभी देशों को 9 जुलाई तक अमेरिका से समझौता करने की समयसीमा दी है।
दर
इतनी हो सकती हैं टैरिफ दरें
ट्रंप ने बताया कि अमेरिका 10 से 20 प्रतिशत की न्यूनतम दर से टैरिफ वसूलना शुरू करेगा, जो कुछ मामलों में 60 से 70 प्रतिशत तक जा सकती है। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि किन देशों पर कितनी दरें लागू होंगी या किस वस्तु पर अधिक टैक्स लगेगा। ट्रंप ने कहा कि इस बार की दरें 2 अप्रैल को घोषित दरों से भी ज्यादा होंगी और 1 अगस्त से अमेरिका को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
समझौता
3 देशों ने अब तक अमेरिका से किया समझौता
अब तक चीन, वियतनाम और यूनाइटेड किंगडम (UK) ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते किए हैं। वियतनाम के मामले में ट्रंप ने कहा कि देश से आने वाले सामान पर 20 प्रतिशत और ट्रांसशिपमेंट पर 40 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। वहीं भारत और अमेरिका के बीच एक मिनी व्यापार समझौता होने की संभावना है, जिसकी बातचीत वाशिंगटन DC में चल रही है। ट्रंप ने कनाडा के साथ बातचीत बंद कर दी है और अन्य देशों से बातचीत की संभावना जताई है।