
सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया उत्पाद शुल्क, जानिए कितना हुआ इजाफा
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने आज (7 अप्रैल) को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई दरें आज मध्य रात्रि 12 बजे से लागू होंगी।
राजस्व विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 13 रुपये/लीटर और डीजल पर 10 रुपये/लीटर कर दिया गया है।
यह निर्णय वैश्विक तेल की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के बीच लिया गया है।
असर
शुल्क बढ़ने का क्या होगा असर?
आदेश में यह नहीं बताया गया कि पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर इसका क्या असर होगा।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने कहा है कि 7 अप्रैल को घोषित उत्पाद शुल्क दरों में वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी।
जानकारों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी न करके उत्पाद शुल्क में वृद्धि से पेट्रोलियम कंपनियों के मार्जिन पर असर पड़ेगा।
कारण
इस कारण बढ़ाया शुल्क
उत्पाद शुल्क बढ़ाने के पीछे कारण वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के गिरते दाम है, जो इसे समायोजित करने के लिए जरूरी थी।
पिछले सप्ताह 62 डॉलर (करीब 5,321 रुपये) प्रति बैरल के 3 साल के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है।
ऐसे में सरकार पर डीजल और पेट्रोल की खुदरा कीमतों में कटौती के लिए दबाव बनना शुरू हो गया है।