केंद्र सरकार ने लॉन्च किया आधार सुशासन पोर्टल, जानिए क्या है यह
क्या है खबर?
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने आधार कार्ड प्रमाणीकरण अनुरोधों की मंजूरी को आसान बनाने के लिए 'आधार सुशासन पोर्टल' लॉन्च किया।
यह पोर्टल सरकारी और निजी संस्थाओं को आधार प्रमाणीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा देता है।
इसकी वेबसाइट swik.meity.gov.in है, जहां से संस्थान खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। यह नया सिस्टम जनवरी, 2025 में संशोधित आधार अधिनियम, 2016 के तहत लागू किया गया है।
परिचय
क्या है आधार सुशासन पोर्टल?
यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। इसके माध्यम से सरकारी विभाग, निजी कंपनियां और अन्य संगठन इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं और मंजूरी मिलने के बाद अपनी सेवाओं में आधार प्रमाणीकरण को जोड़ सकते हैं।
इसका उद्देश्य पहचान सत्यापन को तेज, आसान और अधिक सुरक्षित बनाना है। स्वास्थ्य, शिक्षा, ई-कॉमर्स, वित्तीय सेवाओं और कार्यस्थल प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में यह पोर्टल उपयोगी होगा और सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करेगा।
काम
कैसे करेगा काम?
संस्थाएं swik.meity.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगी, फिर आधार प्रमाणीकरण की जरूरत का विवरण देकर आवेदन करेंगी।
मंजूरी मिलने के बाद, वे अपने ऐप या सिस्टम में आधार प्रमाणीकरण को जोड़ पाएंगी। इससे रोगियों, छात्रों, ग्राहकों और कर्मचारियों की पहचान सत्यापन तेज और आसान हो जाएगा।
MeitY और UIDAI के अनुसार, भविष्य में यह पोर्टल चेहरे के प्रमाणीकरण की सुविधा भी दे सकता है, जिससे कहीं से भी आधार सत्यापन करना संभव होगा।