सरकार ने 27 कंपनियों को दी IT हार्डवेयर आयात करने की मंजूरी, इतना आएगा निवेश
केंद्र सरकार ने IT हार्डवेयर के लिए नई प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) योजना में भागीदारी के लिए 27 कंपनियों को मंजूरी दे दी है। इस सूची में डेल, HP, फॉक्सकॉन और लेनोवो जैसी कई बड़ी कम्पनियों का नाम शामिल है। सरकार के इस फैसले से अनुमानित निवेश 3,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। बता दें, भारत में अप्रैल-जून में इलेक्ट्रॉनिक सामानों का निर्यात 57,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।
सरकार ने क्या कहा?
केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संतोष जताते हुए कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 27 कंपनियों ने PLI IT हार्डवेयर योजना के तहत मंजूरी हासिल कर ली है। इनमें से लगभग 95 प्रतिशत कंपनियां पहले दिन से ही मैन्युफैक्चरिंग कार्य शुरू करने के लिए तैयार हैं। यह रणनीतिक पहल हमें एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभरने के लिए मजबूत स्थिति में रखती है।"
सरकार ने आयात पर लगाया था प्रतिबंध
भारत सरकार ने कुछ महीने पहले लैपटॉप आयात पर प्रतिबंध लगाया था। हालांकि, बाद में यह फैसला वापस लेते हुए सरकार ने कहा कि लैपटॉप पर इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा था, "हम केवल यह कह रहे हैं कि जो कोई भी इन लैपटॉप का आयात कर रहा है, उस पर कड़ी निगरानी रखनी होगी, ताकि हम इन आयातों पर नजर रख सकें।"