LOADING...
शशि थरूर के बाद सांसद मनीष तिवारी भी कांग्रेस से नाराज, इशारों में दिया संदेश
शशि थरूर के बाद अब कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी दिखाई नाराजगी (तस्वीर: एक्स/@ManishTewari)

शशि थरूर के बाद सांसद मनीष तिवारी भी कांग्रेस से नाराज, इशारों में दिया संदेश

लेखन गजेंद्र
Jul 29, 2025
10:29 am

क्या है खबर?

संसद के मानसून सत्र में विपक्ष सरकार को 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम आतंकी हमले पर घेरने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस के 2 सांसद इससे अलग-थलग दिख रहे हैं। लोकसभा में हो रही बहस में तिरूवनन्तपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर और आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी को शामिल न करने पर तिवारी ने इशारों-इशारों में आपत्ति जताई है। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक खबर का स्क्रीनशॉट लिखकर फिल्म के गीत की पंक्ति लिखी है।

नाराजगी

तिवारी ने कांग्रेस को क्या दिया संदेश?

तिवारी ने एक्स पर जिस खबर का स्क्रीनशॉट साझा किया है, उसमें शीर्षक है, "सरकार के पक्ष में बोले: ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान कांग्रेस ने शशि थरूर और मनीष तिवारी को क्यों बाहर बैठाया?" स्क्रीनशॉट को अपनी तस्वीर के साथ साझा कर तिवारी ने 'पूरब और पश्चिम' फिल्म का प्रसिद्ध गीत, 'है प्रीत जहां की रीत सदा... मैं गीत वहां के गाता हूं... भारत का रहने वाला हूं... भारत की बात सुनाता हूं...। जय हिंद।' लिखा है।

आपत्ति

विदेश प्रतिनिधिमंडल में गए नेताओं को किया गया बाहर

कांग्रेस ने केवल थरूर और तिवारी को ही नहीं बल्कि फतेहगढ़ साहिब से सांसद अमर सिंह को भी संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' की बहस से बाहर रखा है। वे भी विदेश प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। केंद्र ने 59 सदस्यों का 7 विदेश प्रतिनिधिमंडल 33 देशों की यात्रा पर भेजा था, जिन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' और पाकिस्तान को लेकर भारत का रुख रखा था। प्रतिनिधिमंडल में आनंद शर्मा और सलमान खुर्शीद भी शामिल थे, लेकिन वे वर्तमान सांसद नहीं हैं।

ट्विटर पोस्ट

मनीष तिवारी का पोस्ट