इस सप्ताह 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए किस राज्य में कब रहेगी छुट्टी
इस सप्ताह कई राज्यों के बैंक 5 दिन तक बंद रहने वाले हैं। इन 5 छुट्टियों में 4 कार्य दिवस और 1 दिन रविवार का होगा। यही नहीं, जुलाई में बैंक कुल 15 दिन तक बंद रहेंगे, लेकिन चिंता न करें क्योंकि इससे आपकी बैंकिंग जरूरतें प्रभावित नहीं होंगी। इस दौरान ATM, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग हमेशा की तरह चालू रहेंगी। आइए जानते हैं कि कब-कब और किस वजह से बैंकों की छुट्टियां होंगी।
26 जून: खर्ची पूजा
आज खर्ची पूजा मनाने के लिए त्रिपुरा में सभी बैंक बंद हैं। 14 देवताओं के त्योहार के रूप में जाना जाने वाला यह त्योहार हर साल जुलाई या अगस्त में अमावस्या के आठवें दिन मनाया जाता है। इस साल यह 26 जून से शुरू होगा और 2 जुलाई तक चलेगा। इस भव्य उत्सव को देखने और इसमें भाग लेने के लिए त्रिपुरा और पड़ोसी राज्यों के विभिन्न हिस्सों से भक्त एकत्रित होते हैं।
28 जून: ईद-उल-अजहा
28 जून को ईद-उल-जुहा के अवसर पर केरल, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे। इसे ईद-अल-अजहा या बकरीद के नाम से भी जाना जाता है। यह दुनियाभर के मुसलमानों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है। 3 से 4 दिनों तक चलने वाला यह त्योहार पैगंबर अब्राहम की ईश्वर के लिए सब कुछ त्यागने और यहां तक कि अपने बेटे तक का बलिदान देने की इच्छा का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है।
29 जून: ईद-उल-अजहा
ईद-अल-अजहा के अवसर पर भारत के अन्य कई राज्यों में स्थित कई बैंक बंद रहेंगे। यह त्योहार इन शहरों में 29 जून को मनाया जा रहा है। इन शहरों में अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, पटना, पणजी, शिलांग, रांची, शिमला और श्रीनगर शामिल हैं। अगर आप इनमें से किसी शहर के हैं तो उस दिन ऑनलाइन सुविधाओं के जरिए अपने बैंकिंग कार्य करें।
30 जून: रेमना नी और ईद
30 जून को मिजोरम में बैंक रेमना नी के अवसर पर बंद रहेंगे, जबकि ओडिशा में बकरीद के कारण बैंक बंद रहेंगे। रेमना नी मिजोरम के लिए एक विशेष दिन है, जो साल 1986 में मिजो शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने की याद में मनाया जाता है। इस ऐतिहासिक समझौते से क्षेत्र में शांति आई और सालों से चलता आ रहा विद्रोह समाप्त हुआ। इसने मिजोरम में एक शांतिपूर्ण और स्थिर युग की शुरुआत को चिह्नित किया।
जुलाई में होने वाली बैंकों की छुट्टियां
अगले महीने यानी जुलाई में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे। वीकेंड के अलावा मुहर्रम, गुरु हरगोबिंद जयंती, आशूरा और केर पूजा (त्रिपुरा का खास त्योहार) जैसे विशेष अवसरों पर बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार, 8 छुट्टियां विभिन्न राज्यों में विभिन्न त्योहारों के कारण हैं और अन्य वीकेंड की छुट्टियां हैं।
बैंक छुट्टियों के प्रकार
भारत में 2 प्रकार की बैंक छुट्टियां होती हैं- राष्ट्रीय अवकाश और सरकारी अवकाश। गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और महात्मा गांधी जयंती राष्ट्रीय छुट्टियां हैं और इन दिन सभी तरह के संस्थान बंद रहते हैं। दूसरी तरफ सरकारी अवकाश राज्य सरकार की बैंक छुट्टियों और केंद्र सरकार की बैंक छुट्टियों में वर्गीकृत हैं। राज्य सरकार वाली बैंक छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन पर होती हैं, जबकि केंद्र सरकार वाली देशभर के बैंकों पर लागू होती हैं।