बैंक ग्राहकों को RBI का अलर्ट, ऑनलाइन बैंकिंग के समय इन बातों पर दें ध्यान
आजकल ज्यादा से ज्यादा काम डिजिटल माध्यम से हो रहा है। चाहे ऑनलाइन शॉपिंग हो या किसी को पैसे भेजना, ये सब काम अब कुछ सेकेंडों में ही हो जाते हैं। इस डिजिटल युग में जालसाजी भी बड़े स्तर पर होने लगी है। जिसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) समय-समय पर ग्राहकों को आगाह करता रहता है। इसी को लेकर एक बार फिर RBI ने ट्वीट के माध्यम से लोगों को अलर्ट किया है। आइए जानें।
RBI ने ट्वीट कर ग्राहकों की दी जानकारी
RBI ने ट्वीट कर कहा, 'RBI कहता है, अपने बैंक खाते में लेनदेन पर तुरंत अलर्ट पाने के लिए बैंक में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल रजिस्टर करें। धोखाधड़ी होने पर तुरंत बैंक को सूचित करें।' RBI की सलाह के मुताबिक अगर आपने किसी भी लेनेदेन को अप्रूव नहीं किया है, उसके बावजूद भी अगर आपके अकाउंट से पैसा कटता है तो तुरंत बैंक को सूचित करें। मोबाइल, ई-मेल या वॉलेट पर बैंक से संबंधित डेटा सेव न करें।
RBI का ट्वीट
हमेशा पासवर्ड को बदलते रहें
ऑनलाइन बैकिंग का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए। ताकि कोई भी जालसाज आपके पासवर्ड को आसानी से एक्सेस न कर पाए। अगर आप साधारण सा पासवर्ड रखते हैं तो हैक होने की संभावना ज्यादा रहती है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बैंक के द्वारा दिया गया पासवर्ड ही इस्तेमाल करते रहते हैं। उनको ऐसा नहीं करना चाहिए। अपना पासवर्ड हमेशा बदल लेना चाहिए।
पब्लिक कंप्यूटर का न करें इस्तेमाल
जाने या अनजाने में लोग सार्वजनिक कंप्यूटर पर ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर देते हैं। सार्वजनिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करना जोखिम भरा हो सकता है। क्योंकि यहां पर आपका पासवर्ड ऑटोमेटिक सेव भी हो सकता है। अगर आप सार्वजनिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो कंप्यूटर से ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट कर दें। साथ ही लॉग-इन के दौरान पासर्वड सेव करने का पॉप आता है तो उसे कैंसल कर दें। जिससे आपका पासवर्ड सेव न हो।
बैंक संबंधित जानकारी न करें शेयर
बैंक संबंधित किसी भी तरह की जानकारी या OTP किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए, चाहे बैंक का अधिकारी ही क्यों ना हो। आपके बैंक अकाउंट के लिए यह खतरा साबित हो सकता है। इस तरह की जानकारी RBI के साथ अन्य बैंक भी अपने ग्राहकों को समय-समय पर देते रहते हैं। ताकि धोखाधड़ी जैसे मामलों को कम किया जा सके। कोई भी सहायता चाहिए तो हमेशा बैंक के आधिकारिक टोल फ्री नंबर पर ही कॉल करें।