शेयर बाजार: सेंसेक्स 9 अंक लुढ़का, निफ्टी 18,691 पर हुआ बंद
सोमवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बदलाव देखने को मिला। सेंसेक्स 9 अंक की गिरावट के साथ 62,970.00 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25 अंक चढ़कर 18,691.20 अंक पर बंद हुआ। आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 76 अंक की बढ़त के साथ 9,883.80 अंक पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में आज DAX और CAC गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज MCX इंडिया, रेन इंडस्ट्रीज और AB कैपिटल ने क्रमशः 4.30 फीसदी, 4.10 फीसदी और 3.57 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। मेट्रोपोलिस और सिप्ला के शेयर में भी क्रमशः 3.42 फीसदी और 3.28 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स, SBI कार्ड, चोला इन्वेस्टमेंट और इंडियामार्ट इंटरमेश क्रमशः 5.74 फीसदी, 2.92 फीसदी, 1.43 फीसदी, 1.15 फीसदी और 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।