विनफास्ट तमिलनाडु में बनाएगी इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरियां, 16,000 करोड़ से अधिक का करेगी निवेश
क्या है खबर?
वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी विनफास्ट ने भारत में निवेश करने का ऐलान किया है।
कंपनी ने कहा कि वह दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में अपना पहला निर्माण संयंत्र लगाने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ मिलकर राज्य में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना बनाई है।
कंपनी ने बताया कि पहले 5 सालों के लिए इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 4,200 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
रोजगार
स्थानीय स्तर पर पैदा होंगी 3,000-3,500 नौकरियां
बयान के मुताबिक, प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरियों का निर्माण इसी साल शुरू हो जाएगा और इस पूरे प्रोजेक्ट से स्थानीय तौर पर 3,000-3,500 नौकरियां पैदा होंगी।
इससे पहले खबरें आई थीं कि विनफास्ट तमिलनाडु के थुटुकुडी में बैटरी निर्माण के लिए संयंत्र लगाने जा रही है। बता दें कि विनफास्ट की स्थापना 2017 में हुई थी और यह 2021 से इलेक्ट्रिक वाहन बना रही है।
कंपनी अब वैश्विक बाजार में अपनी पहुंच बनाने में लगी हुई है।
योजना
संयंत्र में हर साल बनेंगे 1.5 लाख वाहन
विनफास्ट ने कहा कि तमिलनाडु में बनने वाले संयंत्र में सालाना 1.50 लाख वाहनों का निर्माण होगा। हालांकि, कंपनी ने बैटरी निर्माण को लेकर ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है।
कंपनी ने भारत में डीलरशिप खोलने की भी योजना बनाई है। कंपनी ने भारत में अपने अलग-अलग विभागों के लिए नौकरियां निकाल दी हैं और भर्ती जारी है।
विनफास्ट की भारत में 4 इलेक्ट्रिक कारें और इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की योजना है।