विनफास्ट तमिलनाडु में स्थापित करेगी EV बैटरी निर्माण फैक्ट्री, जानिए कंपनी ने क्या कहा
क्या है खबर?
वियतनामी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता विनफास्ट भारत में कारोबार शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने तमिलनाडु में अपना पहला कारखाना खोलने की योजना बनाई है।
सूत्रों के अनुसार, EV निर्माता राज्य के थूथुकुडी शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी बनाने का प्लांट लगाएगी।
इसको लेकर विनफास्ट ने एक बयान में कहा कि वह उचित समय पर अपनी योजनाओं का खुलासा करेगी, जबकि तमिलनाडु सरकार के प्रवक्ता ने इस पर को टिप्पणी नहीं की है।
बयान
कंपनी के अधिकारियों ने किया था तमिलनाडु का दौरा
तमिलनाडु सरकार से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "विनफास्ट के कई अधिकारियों ने साइट्स का मुआयना करने के लिए राज्य के थूथुकुडी जिले का दौरा किया है।"
इस EV बैटरी प्लांट को लेकर यह पता नहीं चला है कि इसमें कितना निवेश किया जाएगा और यह फैक्ट्री कब चालू होगी।
इससे पहले रॉयटर्स ने सितंबर में रिपोर्ट दी थी कि विनफास्ट ने भारत में बिक्री, कानूनी और बैक ऑफिस नौकरियों के लिए भर्ती शुरू कर दी है।
योजना
कंपनी की इलेक्ट्रिक कार-इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की है योजना
विनफास्ट भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में भी कदम रखने की तैयारी कर रही है। उसकी यहां 4 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना है। साथ ही देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लाने की प्लानिंग है।
इसके लिए वह फोर्ड के चेन्नई स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को खरीदने की भी तैयारी कर रही है।
विनफास्ट ने अक्टूबर में कहा था कि वह भारत और इंडोनेशिया में असेंबली फैक्टरियां बनाएगी, जिनमें से प्रत्येक की सालाना क्षमता 50,000 कारों तक होगी।