
टेस्ला साइबरट्रक की स्टेनलेस-स्टील बॉडी से अन्य वाहनों को अधिक खतरा, एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता
क्या है खबर?
दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने हाल ही में इलेक्ट्रिक साइबरट्रक को लॉन्च किया है।
यह एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक है, जो अपनी स्टील बॉडी और एंगुलर लुक के कारण लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
दूसरी तरफ साइबरट्रक के इस डिजाइन से सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ चिंतित हैं। उनका मानना है कि इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक की स्टेनलेस-स्टील बॉडी पैदल चलने वालों, साइकिल चालकों और सड़कों पर अन्य वाहनों के लिए अधिक खतरनाक हो सकता है।
रिपोर्ट
इस बारे में एलन मस्क ने क्या कहा?
राजमार्ग सुरक्षा बीमा संस्थान (IIHS) के पूर्व अध्यक्ष एड्रियन लुंड ने इस बारे में कहा, "बड़ी समस्या यह है कि अगर टेस्ला वास्तव में मोटे स्टेनलेस स्टील का उपयोग करती हैं तो जब भी लोग वाहन से टकराएंगे तो इससे उन्हें और अधिक नुकसान होगा।"
हालांकि, टेस्ला के CEO एलन मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें विश्वास है कि साइबरट्रक यात्रियों और पैदल चलने वालों के लिए अन्य ट्रकों की तुलना में अधिक सुरक्षित होगा।
सुरक्षा
पैदल यात्रियों के लिए कितना सुरक्षित टेस्ला साइबरट्रक?
टेस्ला फैक्ट्री में लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने कहा था कि इस इलेक्ट्रिक ट्रक में उपलब्ध स्टेनलेस-बॉडी पैनल्स को दुर्घटना के दौरान प्रभाव को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है।
कंपनी ने कहा कि साइबरट्रक में आगे और पीछे ऊर्जा को अवशोषित करने वाले रिब्स लगाए गए हैं। साथ ही इसमें क्रैम्पल जोन लगे हैं। टकराव और साइड इफेक्ट के दौरान दरवाजे की बॉडी अधिकांश क्रैश लोड को वहन करती है।
चिंता
एक्सपर्ट्स को क्या है चिंता?
कुछ समय पहले मस्क ने टेस्ला साइबरट्रक की तारीफ करते हुए कहा था, "अगर आपका किसी दूसरी कार के साथ मुकाबला होता है तो इस ट्रक के साथ आप जीत जाएंगे।"
नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन के पूर्व अधिकारी डेविड फ्रीडमैन ने इस बारे में कहा, "यदि आप किसी ऐसे वाहन के साथ टकरा गए हैं, जिसमें क्रंपल जोन है और वह अधिक मजबूत है तो आपकी कारों को अधिक नुकसान होगा।"
सेफ्टी
बुलेटप्रूफ ग्लास से लैस है साइबरट्रक इलेक्ट्रिक ट्रक
टेस्ला साइबरट्रक को दमदार डिजाइन दिया गया है।
अधिक सुरक्षा के लिए कंपनी ने बुलेटप्रूफ ग्लास, फ्रंट में सिंगल-बार फुल-चौड़ाई वाली LED हेडलाइट, पूरी तरह से बंद ग्रिल, ढलान वाली विंडस्क्रीन और नीचे पूरी बॉडी पर ब्लैक क्लैडिंग का उपयोग किया गया है।
इसके बॉडी पैनल को 'कोल्ड-रोल्ड' स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक वाहन (EV) में फ्लेयर्ड व्हील आर्क और डिजाइनर व्हील के साथ पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललाइट्स भी दी गई हैं।
रेंज
साइबरट्रक में है दमदार पावरट्रेन
साइबरट्रक को ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें सिंगल मोटर रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप और डुअल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों की सुविधा दी गई है।
कंपनी के अनुसार, इस सेटअप के साथ यह क्रमशः 402 किलोमीटर और 482 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेज देने की क्षमता है।
यह ट्रक 2.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है और 400-मीटर की दूरी मात्र 11 सेकेंड में तय कर सकता है।
जानकारी
क्या है साइबरट्रक की कीमत?
अमेरिका में हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक साइबरट्रक पिकअप के सिंगल-मोटर मॉडल को 50.8 लाख रुपये में 2025 में लॉन्च करने की योजना है, वहीं इसके डुअल-मोटर AWD ट्रिम को 66.63 लाख रुपये और रेंज-टॉपिंग साइबरबीस्ट को 83.29 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।