
जेनसोल अगले साल मार्च में पेश करेगी पहली इलेक्ट्रिक कार, दिखाई झलक
क्या है खबर?
जेनसोल इंजीनियरिंग की सहायक कंपनी जेनसोल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स एक इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने एक वीडियो टीजर साझा करते हुए अपने पहले EV की एक झलक पेश की है, जो मार्च, 2024 में पेश होगी। यह इलेक्ट्रिक कार यूरोप में देखे गए माइक्रोलिनो वाहनों के समान है, जिसमें एक अनोखा रियर व्हील सेटअप होगा।
कंपनी का दावा है कि उसकी आगामी EV 200 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगी और टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा होगी।
फीचर
इलेक्ट्रिक कार में पहली बार मिलेंगे ये फीचर
जेनसोल ने कार में कई ऐसे फीचर मिलने का दावा किया है, जो सेगमेंट में पहली बार होंगे।
इनमें मूनरूफ, बड़ा बूट स्पेस, इन-केबिन ड्राइवर असिस्ट तकनीक, पूरी तरह से सुसज्जित टेक्नोलॉजी, AI-आधारित क्लाउड एनालिटिक्स आदि शामिल है। इस कार की टेस्टिंग कंपनी के चाकन प्लांट में की गई है।
जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रबंध निदेशक अनमोल सिंह जग्गी ने कहा, "हम अपनी नई आधुनिक कार की पहली झलक दिखा रहे हैं, जो डीकार्बोनाइजिंग के बड़े मिशन में महत्वपूर्ण योगदान देगी।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर
Proud to share the #FirstLook of Made in India and ready for universal adoption - an intelligent, electric urban car by Gensol Group.
— Anmol Singh Jaggi (@AnmolJaggi) December 13, 2023
Stay tuned for March 2024! #Teaser #SneakPeek #ElectricFuture" https://t.co/eOyxSGbSBO