
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025: कुलदीप यादव को चौथे टेस्ट में मिलेगा मौका- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। ऐसी खबर है कि भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को इस मुकाबले में मौका मिल सकता है। अब तक हुए शुरुआती 3 टेस्ट में कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। बता दें कि फिलहाल इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
कुलदीप को चौथे टेस्ट में मिलेगा मौका
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, भारतीय टीम प्रबंधन ने अगले टेस्ट में कुलदीप को मौका देने की योजना बनाई है। अगर ऐसा होता है तो वह लगभग 7 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट खेलेंगे। दिलचस्प रूप से कुलदीप ने इंग्लैंड में सिर्फ 1 टेस्ट खेला है, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले सके थे। उन्होंने 2018 के दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट में 9 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 44 रन देते हुए कोई विकेट नहीं लिया था।
आंकड़े
इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप ने खेले हैं 6 टेस्ट
30 वर्षीय कुलदीप ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक कुल 6 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 22.28 की औसत के साथ 21 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया है। पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 72 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2024 में धर्मशाला के मैदान पर खेला था।
टेस्ट करियर
ऐसा है कुलदीप का टेस्ट करियर
कुलदीप को जितनी सफलता टी-20 और वनडे में मिली है, उतने प्रभावी वह टेस्ट क्रिकेट में नहीं हो सके हैं। उन्होंने भारत की ओर से अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें 22.16 की औसत के साथ 56 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 4 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं। भारत में खेलते हुए उन्होंने 23.39 की औसत के साथ 38 विकेट और विदेशों में 19.55 की औसत से 18 विकेट लिए हैं।
सीरीज
फिलहाल सीरीज में पिछड़ रही है भारतीय टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को 22 रन से हराते हुए सीरीज में फिलहाल 2-1 से बढ़त हासिल की। जीत के लिए मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 170 रन बनाए थे। इससे पहले सीरीज के दूसरे एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम ने 326 रन से जीत हासिल की थी, जबकि पहला टेस्ट मेजबान टीम ने 5 विकेट से जीता था।