
रिवोल्ट RV400 इलेक्ट्रिक बाइक चमकदार पीले रंग में पेश, अब कितनी हुई कीमत?
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी RV400 इलेक्ट्रिक बाइक को नए रंग विकल्प में पेश किया है। अब यह बाइक चमकदार पीले रंग में उपलब्ध है।
नया रंग रिवोल्ट RV400 पर ड्यूल-टोन इफेक्ट डालता है, जिसमें निचली फेयरिंग और पहियों सहित ब्लैक-आउट अंडरबॉडी चमकदार शेड को पूरा करती है।
इसके अलावा बाइक में कोई मैकेनिकल अपडेट और कीमत में बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने नए रंग के लिए 499 रुपये में बुकिंग शुरू कर दी है।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आती है RV400
रिवोल्ट RV400 को लाइटवेट सिंगल कार्डल फ्रेम पर डिजाइन किया है, जिसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और पिलर ग्रैब रेल मिलती है।
इसके अलावा बाइक में ओवल शेप की LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED टेललाइट्स, DRLs और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
साथ ही दोपहिया वाहन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 17-इंच के अलॉय व्हील्स से लैस है।
इससे पहले कंपनी ने स्टील्थ ब्लैक एडिशन और इंडिया ब्लू क्रिकेट स्पेशल एडिशन शेड्स उतारा था।
राइडिंग रेंज
सिंगल चार्ज में देती है 150 किलोमीटर तक की रेंज
रिवोल्ट RV400 में 3kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जिसकी मिड-ड्राइव मोटर 170Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
इस बैटरी को एक बार चार्ज करने पर यह 150 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है और यह 85 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।
बाइक को मानक चार्जर से 4 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस दोपहिया वाहन की कीमत 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।