होंडा एलिवेट इलेक्ट्रिक पर काम कर रही कंपनी, जानिए इसमें क्या फीचर्स मिलेंगे
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा इस समय एक नई इलेक्ट्रिक कार होंडा एलिवेट EV पर काम कर रही है। कंपनी इस गाड़ी को 2026 में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इस गाड़ी को DG9D कोडनेम दिया गया है।
इसके अलावा होंडा ने प्रोजेक्ट एशियाई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक (ACE) पर भी काम शुरू कर दिया है, जिसके तहत कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की योजना बना रही है।
आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
प्रोजेक्ट ACE
क्या है होंडा का प्रोजेक्ट ACE?
होंडा अपने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में 2030 तक 5 नए मॉडल्स जोड़ने के लिए प्रोजेक्ट ACE पर काम कर रही है।
इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी आने वाले 2-3 सालों में एलिवेट SUV के प्लेटफॉर्म पर एक इलेक्ट्रिक गाड़ी तैयार करेगी, जो एलिवेट EV हो सकती है।
ACE प्रोजेक्ट में बनने वाली 50-70 प्रतिशत गाड़ियां भारत से बनकर अन्य देशों में निर्यात की जाएगी, जिससे भारत होंडा के इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्यात के लिए बड़ा हब बन जाएगा।
डिजाइन
मौजूदा मॉडल के समान ही होगा एलिवेट इलेक्ट्रिक का लुक
होंडा एलिवेट इलेक्ट्रिक कार को मौजूदा मॉडल की तरह ही बॉक्सी लुक मिल सकता है। इसमें रैपराउंड टेललैंप्स, चौड़े टेलगेट और ब्लैक क्लैडिंग के साथ स्पोर्टियर बंपर भी मिलेंगे। इसके किनारों पर इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, 17-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रूफ-माउंटेड एंटीना मिलेगा।
डायमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई 4.31 मीटर और चौड़ाई 1.71 मीटर होगी।
एलिवेट इलेक्ट्रिक SUV में हेक्सागोनल ब्लैक-आउट क्लोज्ड ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ चौकोर हेडलैंप मिल सकते हैं।
पॉवरट्रेन
400 किलोमीटर तक की रेंज देगी एलिवेट इलेक्ट्रिक
होंडा एलिवेट के इलेक्ट्रिक वेरिएंट के पावरट्रेन के बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी में 40 से 50kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है।
इस बैटरी पैक के साथ इसमें 134bhp या 152bhp वाली मोटर दी जा सकती है। इस सेटअप के साथ होंडा एलिवेट EV 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
कंपनी अपनी इस गाड़ी को 'e' बैजिंग के साथ उतारेगी।
फीचर्स
होंडा एलिवेट इलेक्ट्रिक में मिलेगा 5-सीटर केबिन
आगामी SUV होंडा एलिवेट इलेक्ट्रिक का केबिन काफी प्रीमियम होगा। इसमें ड्यूलटोन डैशबोर्ड के साथ आरामदायक 5-सीटर केबिन भी मिलेगा। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, ADAS तकनीक, हिल असिस्ट और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स जोड़े जाएंगे।
साथ ही इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
जानकारी
क्या होगी होंडा एलिवेट इलेक्ट्रिक की कीमत?
देश में होंडा एलिवेट के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
होंडा एलिवेट EV के कॉम्पैक्ट C-सेगमेंट की इलेक्ट्रिक SUV होगी। यह देश में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध टाटा नेक्सन EV से मुकाबला करेगी, जो 453 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
इसके अलावा एलिवेट इलेक्ट्रिक महिंद्रा XUV400 और MG ZS EV को टक्कर देगी।
बता दें कि वर्तमान में इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन की बिक्री सबसे अधिक होती है। इस गाड़ी को टक्कर देने हुंडई भी अपनी क्रेटा को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उतार सकती है।