हुंडई की कार खरीदने का सुनहरा मौका, अक्टूबर में मिल रही भारी छूट
कोरोना काल में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी बिक्री में बढ़ावा करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। इन प्रयासों के कारण अब बिक्री में उछाल भी देखने को मिल रहा है। बिक्री बढ़ाने के लिए मारुति के अलावा हुंडई अक्टूबर माह में कारों पर छूट दे रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। हुंडई की कारों पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानें किस कार पर मिल रहा कितना डिस्काउंट।
हुंडई ग्रैंड i10 NIOS (Hyundai Grand i10 Nios)
हुंडई अपनी ग्रैंड i10 NIOS की पेट्रोल और डीजल मॉडल पर 25,000 रुपये की छूट दे रही है। इसके साथ ही इस कार पर तीन साल के लिए फ्री रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस और पांच साल तक की वारंटी भी मिल रही है। यह 1.2 लीटर के पेट्रोल, 1.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर के डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जर और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट आदि फीचर्स शामिल हैं।
हुंडई ग्रैंड i10 BS6 (Hyundai Grand i10 BS6)
हुंडई ग्रैंड i10 BS6 पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83bhp की पॉवर और 114nm का टॉर्क देता है। इसके फीचर्स में रियर पार्किंग कैमरा, सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर डिफॉगर और टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील शामिल है।
हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)
हुंडई ऑरा के पेट्रोल मॉडल पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट है, जिसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। यह BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल, 1.0 लीटर का टर्बाे पेट्रोल और 1.2 लीटर का डीजल इंजन के ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस फोन चार्जर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल लगा हुआ है।
हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro)
हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सैंट्रो पर 45,000 रुपये का डिस्काउंट है, जिसमें अलग-अलग मॉडल पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये तक का का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसमें भी BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 69bhp की पॉवर और 99nm का टॉर्क देता है। इसके केबिन में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा लगा है।
मारुति की कारों पर मिल रहा डिस्काउंट
हुंडई के अलावा मारुति सुजुकी भी अक्टूबर माह में अपनी कई कारों पर डिस्काउंट दे रही है। मारुति की ऑल्टो, एस प्रेसो, इको, सेलेरियो, डिजायर, वैगन आर और विटारा ब्रेजा पर भारी छूट मिल रही है। इस सभी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। मारुति सबसे ज्यादा 53,000 रुपये का डिस्काउंट सेलेरियो पर दे रही है। विस्तार से जानने के लिए यहां टैप करें।