LOADING...
ग्राहकों पर छाया महिंद्रा थार का जादू, चार दिन में आई 9,000 से ज्यादा बुकिंग

ग्राहकों पर छाया महिंद्रा थार का जादू, चार दिन में आई 9,000 से ज्यादा बुकिंग

Oct 06, 2020
02:59 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा थार का जादू भारतीय बाजार में छा गया है या यूं कहें कि भारत के लोगों को उसने अपना दीवाना बना लिया है। अभी महिंद्रा थार को लॉन्च हुए महज चार दिन ही हुए हैं और इन चार दिनों में उसकी 9,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक हो चुकी हैं, जबकि पहले चरण में इसकी बुकिंग कुछ शहरों में ही हो रही है। महिंद्रा थार की लोकप्रियता को देखकर लग रहा है कि यह एक नया रिकॉर्ड बना सकती है।

जानकारी

अभी 18 शहरों में हो रही बुकिंग

2 अक्टूबर को लॉन्च हुई महिंद्रा थार की पहले चरण में उन 18 शहरों में बुकिंग शुरू की गई है, जहां SUV की टेस्ट ड्राइव और डेमो की सुविधा उपलब्ध है। चार दिनों में इसकी इतनी यूनिट्स बुक हुई हैं, जितनी आमतौर पर किसी कार की 15-20 दिन में हो पाती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर में लॉन्च हुई किआ सॉनेट की 9,000 यूनिट्स लगभग 12 दिनों में बुक हो पाईं थी।

बयान

नई थार के लिए मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखकर हो रही खुशी- CEO

महिंद्रा और महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विजय नाकरा ने कहा नई थार के लॉन्च के बाद उसके लिए लोगों से मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है।

Advertisement

बयान

10 अक्टूबर से 100 शहरों में बुकिंग के लिए हो सकती है उपलब्ध

महिंद्रा ने बताया कि जब से थार लॉन्च की गई है तब से उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए कंपनी से 36,000 सावल पूछे जा चुके हैं। साथ ही यह भी बताया कि पहले चरण में 18 शहरों में बुकिंग के लिए उपलब्ध होने के बाद अब कंपनी इसे 10 अक्टूबर से देश के 100 शहरों में बुकिंग के लिए उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। ऐसे में कार की बिक्री में अधिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

Advertisement

इंजन

नई थार में दिया गया है दमदार इंजन

नई थार में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। पेट्रोल वाले वेरिएंट में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 150bhp की पॉवर और 300nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर का इंजन है, जो 130bhp की पॉवर और 320nm का टॉर्क देता है। बता दें कि दोनों ही वेरिएंट में छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।

कीमत

क्या है कीमत?

नई महिंद्रा थार की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपये तय की गई है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 12.85 लाख रुपये है। सुरक्षा को ध्यान में रखकर महिंद्रा थार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स भी लगे हुए हैं। साथ ही कार में बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी दिया गया है। यही कारण है यह लोगों को इतनी पसंद आ रही है।

Advertisement