दिवाली पर लेना है स्कूटर? देखें TVS जुपिटर 125 और होंडा एक्टिवा 125 में तुलना
TVS ने 125cc सेगमेंट में अपने जबरदस्त स्कूटर जुपिटर 125 को लॉन्च किया है, जो सीधे तौर पर भारत के लोकप्रिय स्कूटर होंडा एक्टिवा 125 को टक्कर देता है। इसलिए इस दिवाली अगर आप एक स्कूटर लेने वाले हैं और जुपिटर 125 और एक्टिवा 125 में कन्फ्यूज हैं तो हम आपके लिए इन दोनों स्कूटरों की तुलना लेकर आए हैं, जिसमें इनके फीचर्स से लेकर कीमत तक को शामिल किया गया है। पूरी तुलना नीचे देखें।
किसका लुक है ज्यादा शानदार?
TVS जुपिटर 125 को ट्यूबलर टाइप फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, पिलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट-टाइप सीट और फ्लैट फुटबोर्ड दिए गए हैं। स्कूटर में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप हैं। वहीं, होंडा एक्टिवा 125 की बात करें तो इस स्कूटर में स्पीड के लिए एनालॉग काउंटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, फ्यूल-एफिशिएंसी, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी जैसी जानकारी के लिए एक डिजिटल डिस्प्ले मिलता है।
कौन सा स्कूटर है ज्यादा फीचर्स से लैस?
TVS जुपिटर 125 में बेहतर हैंडलिंग के लिए सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं, सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉयल स्प्रिंग दिया गया है। होंडा एक्टिवा 125 में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक और रियर साइड पर 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए स्कूटर में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट और एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग जैसे फीचर्स हैं।
दोनों स्कूटरों में हैं दमदार इंजन
TVS जुपिटर 125 में N-टार्क वाला 124.8cc, 3-वाल्व इंजन दिया गया है। BS6 मानकों को पूरा करने वाला यह इंजन 8.3 PS की पावर और 10.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जबकि एक्टिवा 125 में BS6 मानक को पूरा करने वाला 124cc का फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक SI इंजन मिलता है जिसका पावर आउटपुट 8.29PS और 10.3Nm टॉर्क है। दोनों ही स्कूटरों को CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
सेफ्टी फीचर्स के हिसाब से कौन है ज्यादा सुरक्षित ?
सुरक्षा मानकों की बात करें तो होंडा एक्टिवा 125 के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक और रियर साइड पर 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट पर 190mm के डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं, जबकि रियर साइड पर 130mm के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। दूसरी तरफ TVS जुपिटर 125 के फ्रंट में 220mm के डिस्क ब्रेक हैं और इसका रियर व्हील 130mm ड्रम ब्रेक से लैस है। TVS जुपिटर 125 कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम पर आधारित है।
कौन सा स्कूटर है ज्यादा किफायती?
कीमत के मामले में भी दोनों स्कूटर एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रहें हैं। एक तरफ जहां TVS जुपिटर 125 की शुरुआती कीमत 73,400 रुपये है, वहीं, दूसरी तरह होंडा एक्टिवा 125 की कीमत 72,637 रुपये से शुरू होती है। अगर वेरिएंट्स की बात करें तो जुपिटर 125 के डिस्क वेरिएंट की कीमत 81,300 रुपये और आगामी स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 76,000 रुपये होंगी। एक्टिवा 125 डिस्क वेरिएंट की कीमत 79,760 रुपये हैं, जो इसे अधिक किफायती बनाता है।