इंटेलीगो टेक्नोलॉजी के साथ भारत में लॉन्च हुआ TVS जुपिटर का नया वेरिएंट ZX डिस्क
क्या है खबर?
TVS ने अपने लोकप्रिय स्कूटर जुपिटर का नया वेरिएंट ZX डिस्क भारत में लॉन्च कर दिया है।
यह नया ZX डिस्क वेरिएंट TVS की इंटेलीगो (IntelliGo) टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी के कारण न सिर्फ स्कूटर की ईँधन क्षमता अच्छी होगी बल्कि उसका उत्सर्जन भी कम होगा।
यह नया वेरिएंट iटचस्टार्ट मॉडल की जगह आया है।
इस टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इसमें और भी कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
कैसे काम करती है इंटेलीगो टेक्नोलॉजी?
इंटेलीगो टेक्नोलॉजी के तहत ट्रैफिक सिग्नल आदि जगहों पर ज्यादा देर तक इंजन चालू रहने पर वह अपने आप बंद हो जाता है और इसके बाद उसे चालू करने के लिए राइडर को थ्रोटल का उपयोग करना होगा। इससे माईलेज अच्छा होता है।
डिजाइन
स्कूटर में लगाए गए एलॉय व्हील
नया TVS जुपिटर हाई रिगिडिटी अंडरबोन फ्रेम पर बनाया गया है।
इसमें इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन और दो लीटर का एप्रन माउंटेड ग्लोवबॉक्स, फ्लैट सीट और एक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
इसके साथ ही स्कूटर सीट के नीचे 21 लीटर के स्टोरेज कम्पार्टमेंट, एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और LED लाइटिंग सेटअप से लैस है।
इसे स्टारलाईट ब्लू और रॉयल वाइन कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है। इसमें 12 इंच के एलॉय व्हील लगे हैं।
इंजन
स्कूटर में दिया गया दमदार इंजन
इंटेलीगो टेक्नोलॉजी से लैस TVS जुपिटर ZX डिस्क में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 109.7cc का इंजन दिया गया है।
यह सिंगल सिलेंडर इंजन CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आया है। इंजन बाइक को स्टार्ट होने के लिए 7.29bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 8.4Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है।
स्कूटर में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर पर तीन स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ शॉक यूनिट लगाई गई है।
कीमत
क्या है कीमत?
कंपनी ने इसे डिजाइन करते हुए राइडर की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है।
सुरक्षा के लिए इस नए वेरिएंट में कंपनी ने फ्रंट व्हील पर 200mm के डिस्क ब्रेक के साथ और रियर व्हील पर 130mm के ड्रम ब्रेक दिए हैं।
इसके अलावा बेहतर हैंडलिंग के लिए एक सिंक्रनाइज ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
इसे भारत में 63,497 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 72,472 रुपये है।