TVS स्टार सिटी प्लस सहित ये हैं देश में उपलब्ध 110cc सेगमेंट की धांसू बाइक्स
दोपहिया वाहन निर्माता अलग-अलग सेगमेंट में नवीनतम टेक्नोलॉजी और दमदार इंजन वाली धांसू बाइक्स लॉन्च करती हैं। भारतीय ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के अनुसार उनमें से किसी एक का चयन करते हैं। हालांकि, नई बाइक्स खरीदते समय कई कन्फ्यूजन होते हैं। अगर आप 110cc इंजन की बाइक खरीदने के इच्छुक हैं और कई ऑप्शन्स के बीच कंफ्यूज हैं तो यहां से इस सेगमेंट की टॉप बाइक्स के बारे में जानें और अपना कन्फ्यूजन दूर करें।
हीरो स्पलेंडर i स्मार्ट 110 (Hero Splendor iSmart 110)
भारतीय बाजार में उपलब्ध 110cc वाली टॉप बाइक्स में पहला नाम हीरो की स्पेंडर i स्मार्ट 110 का है। इसमें दिया गया BS6 मानकों को पूरा करने वाला इंजन 9bhp की पावर और 9.89Nm का टॉर्क जनरेट करता है। i स्मार्ट टेक्नोलॉजी के कारण जरूरत न होने पर इंजन अपने आप बंद हो जाता है। इसलिए यह बेहतर माइलेज के लिए भी जानी जाती है। इसकी कीमत 66,801 रुपये (एक्स शोरुम) से शुरू है।
TVS स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus)
इस लिस्ट में अगला नाम TVS की स्टार सिटी प्लस का है। इसमें भी BS6 कंप्लायंट 109.7cc का इंजन दिया गया है, जो 7,350rpm पर 8.08bhp की पावर के साथ-साथ 4,500rpm पर 8.7Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसका वजन 116 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 10 लीटर हैं। इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं। इसकी भारत में कीमत 66,117 रुपये (एक्स शोरुम) से शुरू है।
TVS रेडियॉन (TVS Radeon)
इस सेगमेंट की बेहतरीन बाइक्स में TVS की एक और बाइक रेडियॉन शामिल है। इसमें भी BS6 मानकों को पूरा करने वाला 109.7cc का इंजन दिया गया है, जो 8bhp की अधिकतम पावर और 8.7Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसका भी वजन स्टार सिटी प्लस की तरह 116 किलोग्राम और फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 10 लीटर की है। हालांकि, इसकी शुरुआती कीमत उससे थोड़ी कम 61,797 रुपये (एक्स शोरुम) है।
हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro)
110cc इंजन वाली शानदार बाइक की लिस्ट में हीरो पैशन प्रो भी है। इसमें दिया गया BS6 कंप्लायंट इंजन 9.02bhp की अधिकतम पावर और 9.89Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसका वजन TVS की बाइक्स से मामूली ज्यादा 117 किलोग्राम और फ्यूल टैंक की कैपेसिटी उन्हीं के समान 10 लीटर है। यह बाइक भी i स्मार्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 67,608 रुपये (एक्स शोरुम) है।
होंडा लीवो (Honda Livo)
इस लिस्ट में और भी धांसू बाइक्स आती हैं, जिनमें से एक होंडी लीवो है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 109.51cc का इंजन दिया गया है, जो 8.67bhp की पावर के साथ-साथ 9.30Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका वजन 115 किलोग्राम और इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी नौ लीटर है। भारतीय बाजार में यह 71,177 रुपये की शुरुआत कीमत के साथ उपलब्ध है। इनमें से आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी बाइक खरीद सकते हैं।