
कार बेचने से पहले अपने फास्टैग के लिए करें ये जरूरी काम
क्या है खबर?
अब टोल प्लाजा पर रोड टैक्स देने के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है।
जैसा कि आप जानते हैं फास्टैग को समय-समय पर रिचार्ज करना पड़ता है, पर उस समय आपके फास्टैग का क्या होगा जब आप अपनी गाड़ी बेच रहे हो?
इसलिए आज हम फास्टैग से जुड़ी कुछ बातों को लेकर आए है, जिससे आप बिना किसी चिंता के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो आइये जानते हैं इस बातों को।
टिप #1
कार बेचने से पहले करें ये काम
फास्टैग के द्वारा अनलाइन टोल पेमेंट की जाती है, इसलिए ये आपके बैंक अकाउंट से जोड़ा जाता है।
अगर आप अपनी कार बेचते हैं तो आपको अपना फास्टैग बदलवाना होगा।
आज कुछ ऐसे पेमेंट प्लेटफॉर्म है जो इसे ट्रांसफर करने का ऑप्शन दे रहे हैं, जिससे गाड़ी ट्रांसफर के साथ ये भी ट्रांसफर हो जाता है और दूसरे व्यक्ति के अकाउंट से अटैच हो जाता है। आप चाहे तो इसे बंद भी करवा सकते हैं।
टिप #2
बंद या ट्रांसफर कराएं फास्टैग
अगर आप पुरानी गाड़ी बेच कर नई गाड़ी ले रहे है तब तो आपको अपने फास्टैग को बंद कराने की जरूरत नहीं। बस फास्टैग कार्ड में गाड़ी के कुछ जानकारी के बदलने से आप इसे नई गाड़ी में इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप फास्टैग बेचने के बाद कोई नई गाड़ी लेने का प्लान नहीं बना रहे तो इस स्थिति में कस्टमर केयर नंबर 1800-120-4210 पर बात करके इसे बंद करवा सकते हैं।
टिप #3
बचे हुए फास्टैग बैलेंस का क्या करें?
अगर आपके फास्टैग में काफी पैसे बच गए है और अब आपको इसे बंद करना है तो इसका एकमात्र विकल्प इसे टोल प्लाजा में भुगतान करके लिया जा सकता। फिलहाल ऐसी कोई सुविधा नहीं जिससे फास्टैग वॉलेट की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जा सके।
इसलिए अगर आप अपने फास्टैग को बंद करने वाले है तो इसे कम से कम पैसों से रिचार्ज करें। अगर मुमकिन हो तो जितने की जरूरत हो उतने का ही रिचार्ज करें।
टिप #4
पेटीएम के जरिए कैसे बदलें फास्टैग ओनर?
अब पेटीएम ऐप भी अपने यूजर्स को एप के जरिए फास्टैग के ओनर का नाम ट्रांसफर करने की सुविधा दे रही है। इसके लिए आपको पेटीएम के फास्टैग सेक्शन में जाना होगा और वहां दिए ट्रांसफर विकल्प को चुनना होगा।
इसके बाद आपको उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर वहां डालना होगा जिसे आप ये फास्टैग देना चाहते हैं।
अंत में उसमें दिए गए निर्देशों का प्लान करते हुए आप ओनर के नाम को बदल सकते हैं।
टिप #5
फास्टैग टूटने पर क्या करें?
अगर आपके कार का शीशा टूट जाता है या फिर किसी स्थिति में फास्टैग टूट जाता है तो आप इसे नया बनवा सकते हैं।
फास्टैग में ऐसी सुविधा दी गई है। इसके लिए आपको बैंक में संपर्क करना होता है या जहां भी फास्टैग मिलते हैं, वहां जाकर आप नया टैग ले सकते हैं।
फास्टैग की ओर से ये ऑप्शन दिया गया है कि आप कुछ शुल्क के साथ इसे फिर से बनवा सकते हैं।