बजाज पल्सर 125 हुई मंहगी, कीमत में 4,600 रुपये की वृद्धि
पल्सर बाइक के शौकीन लोगों के लिए बुरी खबर है। बजाज ने अपनी बाइक पल्सर 125 के दाम में बढ़ोतरी की है। बजाज की इस बाइक की कीमत में 4,600 रुपये की वृद्धि हुई है। बजाज पल्सर में कई शानदार फीचर्स उपलब्ध हैं और इसका डिजाइनर लुक काफी बेहतरीन है। यही वजह है कि पल्सर 125 बजाज की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली और मशहूर बाइकों में से एक है। आइए जानते हैं बाइक के फीचर्स के बारे में।
छह कलर विकल्पों में उपलब्ध बेहतरीन डिजाइनर लुक
पल्सर 125 को स्लोपिंग फ्यूल टैंक, पिलियन ग्रैब रेल के साथ फ्लैट/स्प्लिट स्टाइल सीट और मेटल कवर के साथ एग्जॉस्ट के द्वारा डिजाइनर लुक प्रदान किया गया है। इसके अलावा बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, हाइलोजन हेडलैंप, ट्विन स्ट्रिप LED टेललाइट्स और राइड्स ऑन डिजाइनर व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह बाइक छह डुअल टोन कलर विकल्पों निऑन ब्लू, रेड ब्लैक, निऑन ग्रीन और अन्य प्रकार के कलर विकल्पों में उपलब्ध है।
दमदार इंजन से बेहतरीन परफॉर्मेंस
बजाज पल्सर 125 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124.4cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड DTS-i इंजन दिया गया है जो कि 8,500rpm पर 11.8 हॉर्सपावर से 6,500rpm पर 10.8Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बजाज पल्सर 125 में राइडर की सुरक्षा हेतु कई पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बाइक के सामने वाले पहिए में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है, जबकि इस बाइक के पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक उपलब्ध है। बाइक की बेहतर रोड हैंडलिंग को सुनिश्चित करने के लिए बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक के आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फ्रोक्स और पीछे की तरफ ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर उपलब्ध है।
इस कीमत में उपलब्ध होगी यह बाइक
पल्सर 125 फ्लैट सीट ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 77,491 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83,885 रुपये है। इसके स्प्लिट सीट ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 80,410 रुपये जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 87,181 रुपये है।