
रॉयटर्स का एक्स अकाउंट भारत में बंद, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स का आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट भारत में बंद हो गया है। इसको लेकर अभी तक भारत सरकार या एजेंसी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार, अकाउंट बंद करने के पीछे कानूनी मांग एक बड़ा कारण बताया जा रहा है। इसके अलावा एजेंसी की अन्य सुविधाएं अभी यूजर उपयोग कर पा रहे हैं। बता दें कि लंदन की एजेंसी के दुनियाभर की 200 जगहों पर 2,600 पत्रकार कार्यरत हैं।
कारण
यह कारण आया सामने
रॉयटर्स का एक्स अकाउंट खोलने पर बस इतना लिखा है, "@Reuters को 'लीगल डिमांड' के जवाब में भारत में रोक दिया गया है।" दूसरी तरफ उसके अन्य अकाउंट- रॉयटर्स फैक्ट चेक, रॉयटर्स एशिया और रॉयटर्स टेक न्यूज मुख्य अकाउंट पर रोक के बावजूद अभी चालू हैं। इसके अलावा यूजर समाचार एजेंसी की वेबसाइट भी अभी तक उपयोग कर पा रहे हैं। रॉयटर्स एक अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी है, जिसकी पहुंच दुनिया के कई देशों में है।
प्रेस पूल
अमेरिका में प्रेस पूल से बाहर
इससे 3 महीने पहले अप्रैल में अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भी व्हाइट हाउस प्रेस पूल से रॉयटर्स को बाहर करने का फैसला किया था। इसके साथ ही ब्लूमबर्ग और एसोसिएटेड प्रेस (AP) न्यूज पर भी रोक लगाई गई थी। प्रेस पूल एक छोटा-सा ग्रुप होता है, जिसमें करीब 10 मीडिया संस्थान होते हैं। इसमें कुछ पत्रकार और फोटोग्राफर शामिल होते हैं, जो राष्ट्रपति की छोटी-बड़ी गतिविधि को कवर कर बाकी पत्रकारों को जानकारी देते हैं।