सितंबर में लॉन्च होंगी ये दो गाड़ियां, हुंडई क्रेटा से करेंगी मुकाबला
क्या है खबर?
भारत में मिड साइज SUVs धमाल मचा रही हैं। वर्तमान में हुंडई क्रेटा और स्कोडा कुशक का दबदबा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जून में क्रेटा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी थी, वहीं कुशक ने लॉन्चिंग से एक सप्ताह के अंदर 2,000 से ज्यादा की बुकिंग हासिल की थी।
अगले महीने MG मोटर की एस्टोर और फॉक्सवैगन टाइगुन लॉन्च होने वाली है, जो क्रेटा और कुशक से मुकाबला करेंगी।
लुक
दोनो SUV को मिलता है नया फ्रेश लुक
लुक्स के मामले में टाइगुन में क्रोम ट्रीटमेंट के साथ लगा ट्रिपल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल इसे शानदार बनाता है। इतना ही नहीं, इसमें LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक पतला LED हेडलैंप और C-शेप हाउसिंग के साथ आकर्षक बंपर को जोड़ा गया है।
वहीं, MG एस्टोर कंपनी की पहली SUV है जिसे CAAP प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें MG वन से प्रेरित फ्रंट ग्रिल, नई LED हेडलाइट्स, डुअल-टोन अलॉय व्हील और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर मिलने की संभावना है।
इंटीरियर
दूसरे मॉडल से प्रेरित हैं दोनो के केबिन
2021 टाइगुन SUV कुशक के साथ डैशबोर्ड साझा करेगी और इसके केबिन फीचर्स में डुअल-टोन इंटीरियर, 10.1-इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 10.2-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रखा गया है।
वहीं एस्टोर का केबिन काफी हद तक इसके इलेक्ट्रिक वर्जन जैसा ही रहेगा। इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक बड़ा MID यूनिट हो सकता है। गाड़ी में i-स्मार्ट कनेक्टेड टेक और सनरूफ भी होंगे।
इंजन
एस्टोर में एक जबकि टाइगुन में दो इंजन विकल्प
MG एस्टोर में 1.5 लीटर के चार-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल मोटर होने की उम्मीद है, जो 141bhp की पावर और लगभग 240Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगी। इंजन को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ-साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।
दूसरी तरफ फॉक्सवैगन टाइगुन को 1.0 लीटर के 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर के 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मौजूद हैं।
फीचर्स
कई फीचर्स से लैस हैं एस्टोर और टाइगुन
फीचर्स की बात करें तो नई टाइगुन एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और कूल्ड ग्लोव-बॉक्स से लैस होगी।
वहीं, जियो का 4G नेटवर्क एस्टोर के लिए हाई-स्पीड इन-कार कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और इसमें भी एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेंगे।
अन्य सुविधाओं में पुश बटन, कीलेस एंट्री, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर सीट के लिए इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट होंगे।
जानकारी
ये हो सकती है टाइगुन और एस्टोर की कीमत
अगर फॉक्सवैगन टाइगुन के कीमत की बात की जाए तो अनुमान है कि यह 10 लाख से 17 लाख रुपये के बीच होगी। एस्टोर भी इस सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने के लिए 10 से 16 लाख रुपये के बीच लॉन्च हो सकती है।