भूल से भी कार में ये चीजें छोड़ने की न करें गलती, हो सकता है नुकसान
क्या है खबर?
कार में यात्रा के दौरान कई लोग जरूरत का काफी सामान अपने साथ रखते हैं। कई बार जल्दबाजी या लापरवाही की वजह से वो कुछ ऐसा सामान कार में ही छोड़ देते हैं, जो खराब हो सकता है।
जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि को कार में छोड़ने से वे खराब हो सकते हैं।
वहीं कुछ जरूरी सामान कार में छोड़ने से चोरी भी हो सकता है। इसलिए हमने यहां ऐसे चीजें बताईं है, जिन्हें कार में नहीं छोड़ना चाहिए।
#1
गलती से भी कार में न छोड़े दवाईयां
किसी रिश्तेदार या दोस्त के घर जाने पर ज्यादातर लोग कार उनके घर के बाहर धूप में ही पार्क कर देते हैं। वह पांच से सात घंटे धूप में खड़ी रहती है।
कई बार उनके पास दवाईयां होती हैं और वे उन्हें कार में ही रखा छोड़ देते हैं।
कार पर धूप पड़ने के कारण उसके अंदर का तापमान बढ़ जाता है और दवाईयों का मॉलेक्युलर स्ट्रक्चर बिगड़ जाता है, जिससे वे खराब हो जाती हैं। इसलिए ऐसा न करें।
#2
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कार में न छोड़े
सफर करते समय कुछ लोगों के पास कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे ईयरफोन, स्पीकर और हेडफोन आदि होते हैं और वे कार से बाहर निकलते समय उन्हें उसमें ही छोड़ देते हैं।
उन्हें लगता है कि वे कार में सुरक्षित हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है।
दवाईयों की तरह कार का तापमान बढ़ने पर गर्मी के कारण उपकरण का प्रोसेसर खराब हो सकता है। साथ ही गर्मी से उसकी बैटरी पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
#3
असली दस्तावेजों को कार में रखने की न करें गलती
कार के असली दस्तावेजों को कभी भी कार में रखकर छोड़ने की गलती न करें। यह एक ऐसी चीज है जिसके बिना कार का उपयोग करना जुर्म माना जाता है और इसके लिए जुर्माना और सजा भी हो सकती है।
कुछ लोगों को लगता है कि कार के मूल दस्तावेजों को कार में ही रखा छोड़ देना चाहिए, क्योंकि कई बार वे उन्हें ले जाना भूल जाते हैं।
हालांकि, इससे उनके चोरी होने और खो जाने का डर होता है।
#4
पानी की बोतल को कार में न छोड़े
पानी की बोतल एक ऐसी चीज है, जिसे ज्यादातर लोग कार में ही रखा रहने देते हैं ताकि वह दोबार काम आ सके, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि अगर कार धूप में पार्क है तो इससे पानी खराब हो जाता है।
उच्च तापमान के कारण प्लास्टिक की बोतल से निकलने वाले केमिकल पानी के अंदर जाकर उसे दूषित कर सकते हैं।
इसलिए पानी की बोतल को कार में काफी समय के लिए रखा नहीं छोड़ना चाहिए।
#5
पालतू जानवर और बच्चों को भी कार में छोड़ना है खतरनाक
ऊपर बताईं गई चीजों के अलावा लोग कई बार शॉपिंग के लिए जाते हैं और उनके साथ उनकी कार में पालतू जानवर या उनके छोटे बच्चे होते हैं।
वे उन्हें कार में ही छोड़ जाते हैं। ऐसा करना उन्हें भारी पड़ सकता है।
तापमान बढ़ने से कार में बच्चों और पालतू जानवरों को दिक्कत हो सकती है और उनका दम घुट सकता है। इसलिए इन सभी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।