किराए की या खुद की कार, क्या है बेहतर विकल्प? जानें इसके फायदे और नुकसान
क्या है खबर?
आजकल ज्यादातर लोग ओला या उबर का उपयोग कर रहे हैं। खुद की कार न होने पर भी आजकल कोई भी किराए की कार या फिर ओला या उबर से कैब बुक कर आसानी से कहीं भी जा सकते हैं।
कुछ लोग इस कारण खुद की कार नहीं लेते क्योंकि उन्हें इसकी अपेक्षा किराए पर कार लेकर जाना ज्यादा ठीक लगता है।
हालांकि, इसके फायदों के साथ-साथ कई नुकसान भी होते हैं। इसलिए दोनों को देखकर फैसला लेना चाहिए।
फायदा
लंबी यात्रा के दौरान ड्राइविंग के कारण होने वाली थकान से बच सकते हैं
अगर कैब बुक कर और किराए की कार से यात्रा करने के फायदों के बारे में बात करें तो इसका सबसे बड़ा फायदा है कि लोगों को ड्राइविंग नहीं करनी पड़ती है।
जिनको ड्राइविंग नहीं आती या पसंद नहीं है उनके लिए कैब बुक कर कहीं भी जाना या किराए की कार से यात्रा बिल्कुल सही विकल्प है।
इससे वो लंबी यात्रा आसानी से कर सकते हैं और ड्राइविंग से होने वाली थकान से बच सकते हैं।
फायदा
उठा पाएंगे यात्रा का मजा
ड्राइविंग करते समय थकान हो जाती है। साथ ही लोगों को पूरा ध्यान सड़क पर रखना होता है। ऐसे में वे यात्रा का पूरी तरह से आनंद नहीं उठा पाते हैं।
जो लोग कार में मौजूद अन्य लोगों के साथ बातचीत करना चाहते हैं और बिना किसी तनाव और थकान के पूरी यात्रा का मजा लेना चाहते हैं। उन्हें किराए की कार बुक कर या फिर कैब से ही जाना चाहिए।
फायदा
अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार कर सकते हैं कार का चुनाव
किराए की कार और कैब बुक करने का एक बड़ा फायदा यह भी है कि लोग अपनी पसंद और अपनी जरूरत के अनुसार कार का चयन कर सकते हैं।
अगर चार लोगों को एक साथ कहीं जाना है तो छोटी कार और अगर छह या सात लोगों को जाना है तो बड़ी कार किराए पर कर सकते हैं। साथ ही आरामदायक कार का चयन कर सकते हैं।
ओला और उबर में भी इसके लिए विकल्प दिया जाता है।
फायदा
देखभाल नहीं करनी पड़ती
कार लेना एक जिम्मेदारी का काम होता है। उसे अच्छी कंडीशन में रखने के लिए उसकी देखभाल करनी पड़ती है। समय-समय पर सर्विस करानी पड़ती है।
अगर ऐसा नहीं करेंगे तो जरूरत पड़ने पर वह काम नहीं आएगी। इसमें पैसा भी बहुत खर्च होता है।
साथ ही इसके लिए समय भी चाहिए होता है। इतना ही नहीं इसके लिए लोगों में शौक भी होना चाहिए और कब बीमा एक्सपायर हो रहा है आदि की जानकारी भी रखनी होती है।
नुकसान
हर समय नहीं आ पाती किराए की कार
एक तरफ किराए की कार और कैब के कई फायदे होते हैं। वहीं दूसरी तरफ इसके कई नुकसान भी होते हैं।
इसका सबसे बड़ा नुकसान है कि यह हर समय उपलब्ध नहीं होती है।
रात में किसी परेशानी या अन्य जरूरत पड़ने पर एकदम से कैब या किराए की कार नहीं आ सकती। इसमें समय लग जाता है।
वहीं अगर खुद की कार हो तो कभी भी किसी भी समय जरूरत पड़ने पर उसे इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
नुकसान
करना पड़ता है इंतजार
किराए की कार बुक करने और ओला या उबर से कैब बुक करने पर लोगों को इंतजार करना पड़ता है।
कई बार तो ऐसा होता है कि एक कैब का लंबे समय तक इंतजार करने का बाद भी वो नहीं आती है और फिर लोगों को दूसरी कैब बुक करनी पड़ती है और उसके लिए इंतजार करना है
यह समस्या खुद की कार होने पर नहीं आती है। किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है।
जानकारी
सुरक्षा के नजरीए से भी ठीक नहीं किराए की कार करना
किराए की कार या कैब बुक करना सुरक्षित नहीं है। आए दिन कई ऐसी खबरें सुनने को मिलती रहती हैं, जिसमें कैब ड्राइवर ने यात्रियों को नुकसान पहुंचाया होता है। इसलिए किराए की कार या कैब बुक कर यात्रा करना सुरक्षित नहीं है।
नुकसान
अधिक यात्रा करने पर होता है अधिक खर्च
जो लोग ज्यादा यात्रा करते हैं। थोड़ी दूर तक के लिए उन्हें कार की जरूरत होती है।
ऐसे लोगों के लिए खुद की कार लेना सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि किराए की कार से नुकसान होता है।
जितना पैसा किराए में देंगे, उसमें थोड़ा और लगाकर कार खरीद लेंगे और पैसों की जरूरत पड़ने पर उसे बेच भी सकते हैं।
साथ ही समय की भी बचत होती है। इन सभी नुकसान और फायदों को ध्यान में रखकर ही फैसला लें।