Page Loader
कार को पीछे करते समय रखें इन बातों का रखे ध्यान, हमेशा रहेंगे सुरक्षित

कार को पीछे करते समय रखें इन बातों का रखे ध्यान, हमेशा रहेंगे सुरक्षित

Sep 02, 2020
07:30 pm

क्या है खबर?

अच्छी ड्राइविंग करने के लिए लोगों को उसके नियमों का पता होना चाहिए। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए अच्छी ड्राइविंग करना बहुत जरूरी है। जितना ध्यान आगे के गियर लगाते समय रखा जाता है। उतना ही रिवर्स गियर का उपयोग कर कार को पीछे करते समय भी रखना चाहिए। कई लोग जल्दी में कार पीछे करने लगते हैं। इससे उन्हें और कार को नुकसान हो जाता है। इसलिए नीचे बताई गईं बातों का ध्यान रखकर कार को पीछे करें।

#1

रास्ता खाली होने पर ही लगाएं रिवर्स गियर

कार को पीछे करते समय आपको यह देखना चाहिए दिव्यांग और बच्चे तो कार के पीछे नहीं खड़े हैं, क्योंकि वे जल्द वहां से हट नहीं पाएंगे। सिर्फ कार के ठीक पीछे ही नहीं बल्कि पूरी सड़क या रास्ते पर देखना चाहिए कि पीछे कोई वाहन तो नहीं रहा है। उसके बाद रास्ता खाली होने पर ही रिवर्स गियर का उपयोग कर कार को पीछे करें ताकि दुर्घटना से बच सकें।

#2

कार से निकलकर देखें गड्ढे

कई बार कार के पीछे की तरफ सड़क पर होने वाले गड्ढे या भरा हुआ पानी ड्राइविंग सीट से साफ-साफ दिखाई नहीं देता है और लोग कार पीछे करने लगते हैं। इस बात का ध्यान रखते हुए अगर पीछे का समझ नहीं आ रहा है तो रिवर्स गियर का उपयोग कर कार को पीछे करने से पहले एक बार कार से उतरकर देख लें कि सड़क पर कोई बड़ा गड़्ढा आदि तो नहीं है।

#3

साइड मिरर को ठीक से करें एडजस्ट

अगर कोई भी यह चाहता है कि कार को पीछे करते समय उन्हें कोई परेशानी न हो तो कार के साइड में लगे मिरर को ठीक से एडजस्ट करें। उनका इस्तेमाल कार के पीछे आ रहे वाहन और पीछे की स्थिति का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसलिए उन्हें हमेशा ऐसे एडजस्ट करें कि उसमें कार के अंदर का कम और ड्राइविंग सीट से कार के पीछे का अधिक दिखे। इससे कार पीछे करने में आसानी होगी।

#4

पीछे आने वाले को पहले निकल जाने दें

कार को पीछे करते समय अगर ऐसा लग रहा है कि पीछे आने वाले वाहन को ज्यादा जल्दी है तो उसे पहले निकल जाने दें। उसके बाद रिवर्स गियर लगाएं। कई बार ऐसे वाहनों के कारण कार पीछे करते समय दुर्घटना होने का खतरा रहता है क्योंकि उनकी जल्दबाजी के कारण लोग भी जल्दबाजी में कार को पीछे करते हैं और गलती कर जाते हैं। इसको ध्यान में रखकर पीछे आने वाले वाहन को पहले निकल जाने दें।

#5

लगवा सकते हैं एक्सेसरीज

आजकल कार को हाइटेक बनाने के लिए कई सारी एक्सेसरीज आती हैं। इसी प्रकार पीछे का रास्ता साफ देखने के लिए कार में कैमरा लगवा सकते हैं। यह आगे की ओर विंडस्क्रीन पर भी फिट हो जाता है और कार को पीछे करने पर आसानी से पीछे का सब कुछ साफ-साफ दिखाई देता है। इन सभी चीजों का ध्यान रखकर अगर कार को पीछे करेंगे तो कार को या आपको कोई नुकसान नहीं होगा।