
क्या हैं इलेक्ट्रिक गाड़ियों के फायदे और नुकसान?
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहनों को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
इलेक्ट्रिक वाहन कई लाभ प्रदान करते हैं, लेकिन पारंपरिक ईधन से चलने वाली कारों की तुलना में उनके कुछ नुकसान भी हैं।
इलेक्ट्रिक कार खरीदारों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या एक ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन (AEV) ईधन से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में किफायती हैं या नहीं।
आइए जानें क्या हैं इलेक्ट्रिक गाड़ियों के फायदे और नुकसान।
फायदा #1
लो मेनटेनेंस होती हैं इलेक्ट्रिक गाड़ियां
कार के बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इसका रख रखाव बेहद जरूरी है।
अगर आपके पास इलेक्ट्रिक कार होगी तो आपका जेब खर्च भी कम होगा।
आपको बता दें कि ईधन से चलने वाली गाड़ियों में 20,000 से भी अधिक मूविंग पोर्ट्स होते है इस वजह से इनका रख-रखाव थोड़ा महंगा होता है।
वहीं, इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बहुत कम मूविंग पार्ट्स होते है जिससे इनका रख-रखाव ज्यादा खर्चीला नहीं होता।
फायदा #2
प्रदुषण से बचाती हैं इलेक्ट्रिक गाड़ियां
बढ़ते प्रदुषण की वजह से ग्लोबल वार्मिंग एक खतरे के रूप में उभर रहा है।
ईधन से चलने वाली गाड़ियों से अधिक वायु प्रदुषण होता है और इस वजह से ग्लोबल वार्मिंग जैसा खतरा लगातार बढ़ रहा है।
वहीं, इलेक्ट्रिक गाड़ियां केवल बैटरी और मोटर से चलतीं हैं इसलिए ये वायु प्रदुषण को बढ़ावा नहीं देती।
यही वजह है की अब सरकारें भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां अपनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं।
फायदा #3
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से जनता काफी परेशान है।
लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 100 रुपये से अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं।
वहीं, इलेक्ट्रिक गाड़ियां ग्राहकों के लिए एक किफायती विकल्प है, ये एक बार चार्ज करने पर काफी अच्छी रेंज प्रदान करती हैं।
आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां इतनी किफायती हैं कि ये एक रुपये की बिजली चार्ज में एक किलोमीटर की दूरी तय कर सकती हैं।
नुकसान #1
ईंधन की तुलना में कम दूरी तय करती हैं इलेक्ट्रिक कारें
इलेक्ट्रिक गाड़ियां एक बार चार्ज करने के बाद ईंधन से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में कम दूरी तय करती है।
अधिकांश इलेक्ट्रिक गाड़ियां एक बार चार्ज होने के बाद 250 से 350 किलोमीटर की दूरी तय कर सकतीं हैं, वहीं लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियां प्रति चार्ज केवल 400-500 किलोमीटर चलने में सक्षम हैं।
इन गाड़ियों से लम्बी दूरी तय नहीं की जा सकती।
कम चार्जिंग स्टेशन होने के नाते इन्हें हर जगह चार्ज भी नहीं किया जा सकता।
जानकारी
महंगी होती हैं इलेक्ट्रिक गाड़ियां
ईधन से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में इलेक्ट्रिक गाड़ियां कीमती होतीं है, लेकिन जिस तरह सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स कम कर रही है। आने वाले समय में ये गाड़ियां और किफायती हो जाएंगी।