
भारत में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर EVTRIC एक्सिस और राइड, जानिए इनकी खास बातें
क्या है खबर?
भारत में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग और निर्माण दोनों बढ़ गए हैं।
अब पुणे की स्टार्ट-अप कंपनी EVTRIC मोटर्स ने भारत में अपने दो स्कूटर्स EVTRIC एक्सिस और EVTRIC राइड को लॉन्च किया हैं।
दोनों वाहन अपने मिनिमलिस्टिक लुक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में उपलब्ध है। दोनों एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से पावर लेते हैं और एक बार चार्ज करने पर 75 किमी की दूरी तय करते हैं।
डिजाइन
स्कूटर में मौजूद हैं 12 इंच के पहिए
इन दोनों ई-स्कूटरो में LED हैंडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर, 12 इंच के पहिए और साइड स्टैंड इंडिकेटर मौजूद हैं।
EVTRIC एक्सिस चार रंगों में उपलब्ध है, जिसमें मर्करी व्हाइट और पर्सियन रेड शामिल हैं, जबकि EVTRIC राइड सिल्वर और नोबेल ग्रे सहित पांच रंगो में उपलब्ध है।
दोनों स्कूटरों में हेडलाइट माउंटेड फ्रंट एप्रन, पिलियन ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट और साइड स्टैंड सेंसर भी मौजूद हैं।
स्पीड
25 किमी प्रति घंटा है टॉप स्पीड
इन ई-स्कूटर की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने के लिए लगभग 3.5 घंटे की आवश्यकता होती है और एक बार चार्ज करने के बाद 25 किमी/घंटे की टॉप स्पीड के साथ प्रति चार्ज 75 किमी तक चलाया जा सकता है।
दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर और एक अलग करने योग्य लिथियम-आयन बैटरी विकल्प उपलब्ध हैं जो चार्जिंग को सुविधाजनक बनाता है।
अन्य फीचर्स
टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स से है लैस
सुरक्षा की दृष्टि से दोनों स्कूटरों में फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक के साथ रिवर्स पार्क असिस्ट सुविधा मौजूद है।
दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर पर एडजस्टेबल हाईड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर भी मौजूद है।
कंपनी के MD और संस्थापक मनोज पाटिल ने कहा, "हमने धीमी गति वाले ई-स्कूटर श्रेणी के साथ शुरुआत की है , यह उपयोगकर्ताओं के दिन-प्रतिदिन के आवागमन के लिए एक उचित खरीदारी होगी।"
कीमत
क्या है कीमत?
भारत में EVTRIC एक्सिस की एक्स शोरूम कीमत 64,994 रुपये है ,जबकि EVTRIC राइड की कीमत 67,996 रुपये है।
स्कूटर वर्तमान में दिल्ली, बेंगलुरु, गुरुग्राम और पुणे सहित सात शहरों में उपलब्ध है।
कंपनी का लक्ष्य आगे चलकर ग्राहकों को इलेक्ट्रिक साइकिल, ई-स्कूटर, ई-मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की रेंज पेश करना है।