वोल्वो ने स्थगित की फुली इलेक्ट्रिक SUV XC40 रिचार्ज की लॉन्चिंग, जानें कारण
क्या है खबर?
वोल्वो कार इंडिया ने जानकारी दी है कि उसकी पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV XC40 रिचार्ज के लॉन्चिंग की योजना को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही इसकी बुकिंग भी बंद कर दी गई है।
अब यह इलेक्ट्रिक कार 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च की जाएगी।
बता दें कि वोल्वो ने इस साल मार्च में भारत में XC40 रिचार्ज ऑल-इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया था और जून में प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी। इसकी डिलीवरी अक्टूबर में होनी थी।
जानकारी
क्या हैं देरी के कारण?
सेमीकंडक्टर्स की वैश्विक कमी के कारण कंपनी को उत्पादन और लॉन्च को फिर से शेड्यूल करना पड़ा है। कंपनी की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि वोल्वो कार इंडिया ने बुकिंग को भी अगले साल की शुरुआत तक टालने का फैसला किया है।
रेंज
CBU प्लेटफॉर्म पर बनी है XC40
वोल्वो XC40 देश में कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV है और पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में भारत आएगी।
वोल्वो XC40 में 78kW का बैटरी पैक लगाया गया है, जो 180 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है।
यह कार 402bhp की पॉवर और 660Nm का टॉर्क जनरेट करती है और महज 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड तक पहुंचने का दावा करती है।
फीचर्स
कार में दिए गए हैं लग्जरी फीचर्स
कार के इंटीरियर में लग्जरी फीचर्स मिलते हैं। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
इसके अलावा इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, चार USB पोर्ट, हार्मन कार्डन स्टीरियो सिस्टम व पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
इस कार में 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट इनफोर्मेसन सिस्टम, लेन ऐड, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट व अडैप्टिव हेडलाइट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले है।
कीमत और उपलब्धता
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है वोल्वो XC40
वोल्वो की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV की कीमत लगभग 60 लाख रुपये होने की उम्मीद है, जो इसे पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में बहुत अधिक महंगा बना देता है।
इसका मुकाबला ऑडी E-ट्रॉन, जगुआर i-पेस और मर्सिडीज-बेंज EQC जैसी अन्य लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV से होगा।
इसके अलावा वोल्वो साल के अंत तक XC40 और S60 के पेट्रोल वेरिएंट XC60 और S90 लग्जरी सेडान कर को भारत में लॉन्च करने वाली है।
प्लान
ये है कंपनी का फ्यूचर प्लान
XC40 रिचार्ज के साथ वोल्वो 2030 तक केवल EV-ओनली ब्रांड के रूप में काम करने की अपनी योजना पर काम कर रही है।
कंपनी उम्मीद करती है कि 2025 तक वह भारत में अपनी बिक्री का 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों के रूप में करेगी और बाकी सेगमेंट को चरणबद्ध तरीके से समाप्त कर देगी।
इसके अलावा वोल्वो का लक्ष्य आने वाले वर्षों में भारतीय बाजार में C40 रिचार्ज कूपे SUV को लॉन्च करना है।