यामाहा R15 V4 की तुलना में कितनी दमदार है KTM RC 200? जानिए इनके फीचर्स
भारतीय बाजार में कम बजट वाले स्पोर्ट्स बाइक की खूब डिमांड हो रही है। इस महीने भारतीय बाजार में दो दमदार बाइक्स यामाहा की R15 V4 और KTM की नई जनरेशन RC 200 लॉन्च हुई हैं। दोनों ही बाइक्स को बेहद आकर्षक लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। अगर आप भी इन दोनों बाइक में से किसी एक को खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए इन दोनों बाइक्स में तुलना लेकर आये हैं।
KTM RC 200
डिजाइन की बात करें तो नई KTM RC 200 को बोल्टेड सब-फ्रेम के साथ संशोधित चेसिस पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम और उठा हुआ विंडस्क्रीन दिया गया है। बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैलोजन हेडलैंप, LED टेललाइट और नारंगी रंग के अलॉय व्हील्स लगे हैं। आपको बता दें कि यह बाइक डुअल-टोन फिनिश के साथ दो रंगों ब्लैक एंड व्हाइट में उपलब्ध है।
KTM RC 200 के फीचर्स
KTM RC 200 में 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 25.4hp की पावर और 19.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। राइडर की सुरक्षा और बाइक को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए बाइक में सुपरमोटो मोड, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में आगे की तरफ पिस्टन फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।
यामाहा R15 V4
यामाहा R15 V4 में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, एक उभरी हुई विंडस्क्रीन और सुनहरे रंग के फ्रंट फोर्क दिए गए हैं। बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल-LED हेडलाइट, और मिक्स्ड मेटल के एलॉय व्हील दिए गए हैं। यह बाइक मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक रेड, रेसिंग ब्लू और डार्क नाइट शेड्स में उपलब्ध है। बाइक को मोटो GP ग्राफिक्स वेरिएंट में भी पेश किया गया है।
यामाहा R15 V4 के फीचर्स
यामाहा R15 V4 में BS6 अनुपालित 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो अधिकतम 18.1hp की पावर और 14.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बाइक में डुअल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें दो राइडिंग मोड स्ट्रीट और ट्रैक भी मिलते हैं।
क्या है इनकी कीमत?
भारतीय बाजार में KTM RC 200 की कीमत 2.15 लाख रुपये और यामाहा R15 V4 की कीमत 1.77 लाख रुपये है। (दोनों कीमतें, एक्स शोरूम दिल्ली)