स्कोडा स्लाविया अगले साल मार्च तक भारतीय शोरूम में देगी दस्तक
स्कोडा ऑटो इंडिया 18 नवंबर, 2021 को अपनी नई स्लाविया सेडान कार को पेश करने वाली है। खबरों के मुताबिक भारत में लॉन्च होने के बाद यह स्कोडा रैपिड की जगह लेगी। दूसरी तरफ स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक जैक हॉलिस ने पुष्टि की है कि नई स्लाविया मिड-साइज सेडान कार फरवरी या मार्च 2022 तक भारत के शोरूम में आ जाएगी। आपको बता दें कि कुशाक के बाद स्लाविया MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरी गाड़ी होगी।
कार में हैं 16-इंच के अलॉय व्हील्स
डिजाइन की बात की जाए तो यह एक मिड साइज सेडान कार है, जो मौजूदा रैपिड कार से बड़ी है। स्पाई तस्वीरों से इसमें सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) होने का पता चलता है। इसके अलावा स्लाविया में 16-इंच के अलॉय व्हील्स, टर्न इंडिकेटर्स माउंटेड ORVMs और स्प्लिट टेल लैंप्स होने की भी उम्मीद है। वहीं, कार में एक शार्क-फिन एंटीना और एक बूट-माउंटेड नंबर प्लेट होल्डर भी होगा।
मिल सकते हैं दो इंजन विकल्प
स्कोडा स्लाविया को दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें पहला 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 109hp की पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 148hp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्कजनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी जोड़ा जा सकता है। गौरतलब है कि यही पावरट्रेन कुशाक में भी इस्तेमाल हो रहा है।
केबिन में मिलेंगी ये सुविधाएं
मल्टी-फंक्शन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ कार के केबिन में आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक बड़ा इंटीरियर दिया जा सकता है, जिसमें पांच लोगों की बैठने की जगह होगी। वहीं, स्लाविया में कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होगा। सनरूफ, सर्कुलर AC वेंट और ए-पिलर माउंटेड ट्वीटर इसके केबिन को और शानदार बनाते हैं। वहीं, सुरक्षा के लिए इस कार को कई एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा और ABS जैसे फीचर्स से लैस किया जाएगा।
ये है स्लाविया की अनुमानित कीमत
स्कोडा स्लाविया के आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। अनुमान है कि यह कार 7.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर रैपिड सेडान को रिप्लेस कर सकती है। वहीं, यह होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज को टक्कर देगी।