मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत में हुई कटौती, जानिए कितने कम हुए दाम
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफ-रोड SUV जिम्नी की कीमत में कटौती कर दी है।
मारुति जिम्नी के चुनिंदा वेरिएंट- जेटा AT, अल्फा AT और अल्फा AT ड्यूल-टोन की कीमत 10,000 रुपये घटा दिए हैं। अन्य वेरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, बिक्री में कमी के चलते कंपनी ने यह कदम उठाया है। बिक्री बढ़ाने के लिए दिसंबर, 2023 में जिम्नी का किफायती थंडर एडिशन लॉन्च किया था, जिसे पिछले महीने बंद कर दिया।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है मारुति जिम्नी
मारुति सुजुकी जिम्नी बॉक्सी लुक में आती है, जिसमें बड़ी ग्रिल, मस्कुलर बोनट और गोल हेडलाइट्स के साथ फॉगलैंप दिए गए हैं। साथ ही यह ब्लैक आउट बी-पिलर्स, ORVMs और अलॉय व्हील्स से भी लैस है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ABS और ESP जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
पावरट्रेन
ऐसा है जिम्नी का पावरट्रेन
मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर, K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 101bhp की पावर और 4,000rpm पर 130Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
इसकी लंबाई 3850mm, चौड़ाई 1645mm और ऊंचाई 1730mm है। साथ ही इसका व्हीलबेस 2550mm और ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 10.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।