टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन से उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च
टाटा मोटर्स ने पिछले साल सफारी फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था और अब इसका रेड डार्क एडिशन पेश किया गया है। इस गाड़ी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में प्रदर्शित किया है। संभावना है कि यह केवल उच्च ट्रिम्स में ही उपलब्ध होगा। पिछली जनरेशन की टाटा सफारी को भी रेड डार्क एडिशन में पेश किया गया था। इसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, बाकि इंजन और अन्य उपकरण मानक मॉडल के समान ही हैं।
ऐसा है सफारी रेड डार्क एडिशन का एक्सटीरियर
सफारी रेड डार्क एडिशन ऑल-ब्लैक थीम के साथ आता है, जिसमें फ्रंट और रियर बंपर, ग्रिल के साथ ब्लैक स्किड प्लेट और स्पॉइलर काले रंग में दिए हैं। हालांकि, सामने की तरफ टाटा का लोगो क्रोम में तैयार किया गया है और हेडलाइट में एक पतला लाल रंग का इंसर्ट दिया है। साथ ही लेटेस्ट कार में 19-इंच ऑल-ब्लैक अलॉय, रेड डार्क फेंडर बैज, रेड सफारी लेटरिंग और लाल रंग के ब्रेक कैलिपर्स भी आकर्षक दिखते हैं।
इंटीरियर में किया गया है यह बदलाव
टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन के इंटीरियर की बात करें तो इसमें काले और लाल रंग का कॉम्बिनेशन पेश किया है। डैशबोर्ड को 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ ऑल-ब्लैक डिजाइन मिलता है। डैशबोर्ड पर एक लाल रंग की एम्बिएंट लाइटिंग और सेंटर कंसोल में रेड ग्रैब हैंडल मिलता है। सीटों में त्रिकोणीय पैटर्न के साथ लाल रंग का उपयोग किया गया है। इसकी गाड़ी की कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 16.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।