नई मारुति सुजुकी डिजायर में मिल सकती है सनरूफ, जानिए और क्या होगा बदलाव
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी सब 4-मीटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली अपनी डिजायर का चौथी जरनेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी का नई मारुति सुजुकी डिजायर को और लोकप्रिय बनाने के लिए ट्रेंडी फीचर्स के साथ उतारने की योजना है। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा सनरूफ को लेकर हो रही है। सूत्रों की मानें तो चौथी जनरेशन की डिजायर में सिंगल-पेन सनरूफ की पेशकश की जा सकती है।
नई स्विफ्ट से मिलते-जुलते होंगे कई फीचर
आगामी डिजायर चौथी जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर आधारित होगी, जिसमें उसका प्लेटफॉर्म और कई डिजाइन विशेषताएं साझा की जाएंगी। इस गाड़ी में अलग पिलर्स और दरवाजों के साथ एक अलग प्रोफाइल मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि कार के केवल टॉप-स्पेक ZXI+ ट्रिम के साथ सनरूफ की पेशकश की जा सकती है। इसके अलावा, कार निर्माता अपनी मारुति सुजुकी बलेनो, फ्रोंक्स, XL6 और जिम्नी को भी सनरूफ के साथ पेश कर सकती है।
नई डिजायर में मिलेंगी ये भी सुविधाएं
नई डिजायर में SUV की तरह मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई फीचर्स मिलेंगे। इनमें 9-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले का सपोर्ट, एक प्रीमियम डैशबोर्ड, शानदार क्लाइमेट कंट्रोल पैनल शामिल होगा। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में HUD, ऑटो विंडस्क्रीन वाइपर, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग पैड, 6 एयरबैग, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं। नए फीचर्स जोड़े जाने के कारण कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 6.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।