त्योहार सीजन में हुई कारों की जबरदस्त बिक्री, लाखों गाड़ियां बिकीं
त्योहारी सीजन के दौरान देश में अनुमानित रिकॉर्ड 10.3 लाख कार और SUV बिक्री हुई है। केरल में ओणम से शुरू हुआ फेस्टिव सीजन भाईदूज तक 80 दिन चला है। 17 अगस्त से नवरात्रि के अंत तक 7 लाख से अधिक यूनिट की बिकी थी, जबकि दशहरा से लेकर त्योहारी सीजन के अंत तक 3.25-3.3 लाख कारों की बिक्री होने का अनुमान है। यह पिछले साल इसी दौरान बिकी 8.1-8.5 लाख यूनिट की तुलना में 20-25 प्रतिशत अधिक हैं।
उत्पादन बढ़ने से घटा वेटिंग पीरियड
मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री और विपणन) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि मजबूत उत्पादन के चलते ऑटाेमोबाइल उद्योग ने नए रिकॉर्ड बनाए और पहली बार 10 लाख डिलीवरी को पार किया। उन्होंने बताया कि उत्पादन बढ़ने के कारण गाड़ियों के वेटिंग पीरियड में कमी आई है। इस कारण त्योहारों के सीजन में पहले की बुकिंग की डिलीवरी भी की गई और कंपनी ने बैकलॉग को 4 लाख से घटाकर करीब 2 लाख यूनिट तक ला दिया है।
पर्याप्त स्टॉक के कारण भी हुआ बिक्री में इजाफा
हुंडई मोटर कंपनी के CEO तरुण गर्ग का कहना है कि पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार त्योहारी सीजन में डीलरशिप पर वाहनों का पर्याप्त स्टॉक रहा है। इस कारण ग्राहकों को मौके पर ही सही कार खरीदने का निर्णय लेना आसान हो गया और डिलीवरी भी हाथों-हाथ हो गई। किआ मोटर्स के सेल्स एंड मार्केटिंग के नेशनल हेड हरदीप सिंह बराड़ का कहना है कि इस दौरान बिक्री में 20 फीसदी की वृद्धि होने की उम्मीद है।