Page Loader
मौजूदा मॉडल से कितनी अलग है नई जेनरेशन की डिजायर? यहां जानिए 
मौजूदा मॉडल से कितनी अलग है नई जेनरेशन की डिजायर (तस्वीर: मारुति)

मौजूदा मॉडल से कितनी अलग है नई जेनरेशन की डिजायर? यहां जानिए 

लेखन अविनाश
Jan 03, 2024
10:52 pm

क्या है खबर?

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस समय अपने चौथे जनरेशन की मारुति सुजुकी डिजायर सेडान कार पर काम कर रही है। कंपनी इस गाड़ी को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस गाड़ी में नए हाइब्रिड पावरट्रेन का इस्तेमाल कर सकती है। साथ ही इसके लुक में भी बदलाव किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि यह आगामी सेडान कार अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में कितनी अलग होगी।

लुक

मौजूदा मॉडल से कितना अलग होगा नई डिजायर का लुक 

डिजाइन की बात करें तो नई डिजायर काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान ही दिखेगी। हालांकि, कंपनी इस गाड़ी में नए फ्रंट ग्रिल का इस्तेमाल कर सकती है। इसमें LED टेललाइट्स और हेडलाइट्स के साथ आकर्षक डिजाइन दिया जा सकता है। नए फीचर्स की तौर पर इसके फ्रंट लुक में भी बदलाव कर सकती है। गाड़ी में पावर-एडजस्टेबल ORVMs जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही इसमें LED लाइटिंग सेटअप भी होगा।

इंजन

पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी

आगामी मारुति सुजुकी डिजायर में एक नया मजबूत हाइब्रिड सिस्टम से लैस 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 35-40 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी। भारत में इसे मौजूदा 1.2-लीटर K-सीरीज, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही उतारा जाएगा। ट्रांसमिशन के लिए इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल सेंसर ब्रेक सपोर्ट II, एडेप्टिव हाई बीम सिस्टम और ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स जोड़े जायेंगे।

फीचर्स

सनरूफ फीचर के साथ आएगी नई डिजायर 

नई जनरेशन में मारुति सुजुकी डिजायर में सनरूफ की पेशकश की जा सकती है। सनरूफ फीचर मौजूदा डिजायर में उपलब्ध नहीं है। इसमें 5-सीटर केबिन मिलेगा, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में दो एयरबैग, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट उपलब्ध जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

कीमत

क्या होगी इस गाड़ी की कीमत? 

भारतीय में नई जनरेशन की मारुति सुजुकी डिजायर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत करीब 7 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

मारुति सुजुकी भले ही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, लेकिन छोटी SUV सेगमेंट में फिलहाल कंपनी के पास कोई ऐसा मॉडल नहीं है। ऐसे में मारुति की कोई कार हुंडई एक्सटर और टाटा पंच को सीधा टक्कर देने में सक्षम नहीं है। देश में सब-कॉम्पैक्ट SUVs की जबरदस्त मांग है। यही वजह है कि कंपनी अब मारुति सुजुकी Y43 पर काम कर रही है। डायमेंशन में यह 4-मीटर से छोटी होगी।