मारुति सुजुकी स्विफ्ट को पीछे छोड़ वैगन आर बनी अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
क्या है खबर?
अप्रैल में मारुति सुजुकी की वैगन आर ने बिक्री के मामले में स्विफ्ट को पीछे छोड़ दिया है और वह पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।
बता दें कि मार्च में सबसे ज्यादा स्विफ्ट बिकी थी। अप्रैल में हुई बिक्री के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की सात और हुंडई की तीन गाड़ियां हैं।
नीचे अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट देखें।
बिक्री
सबसे ज्यादा बिकी मारुति सुजुकी वैगन आर
पिछले महीने सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी वैगन आर की बिक्री हुई है। कंपनी ने इसकी कुल 18,656 यूनिट्स की बिक्री की है। यह मार्च में हुई 18,757 यूनिट्स की बिक्री से 0.54 प्रतिशत कम है।
इसके बाद लिस्ट में दूसरा नाम कंपनी की स्विफ्ट का है। पिछले महीने इसकी 18,316 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, मार्च में कंपनी ने इसकी कुल 21,714 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसका मतलब इसकी बिक्री में 15.65 प्रतिशत की गिरावट आई है।
बिक्री
तीसरे और चौथे नंबर पर हैं ये कारें
तीसरे और चौथे नंबर पर भी मारुति सुजुकी की कारें हैं।
17,303 यूनिट्स के साथ मारुति सुजुकी ऑल्टो लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। मार्च में कंपनी ने इसकी 17,401 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो अप्रैल में हुई बिक्री से 0.56 प्रतिशत अधिक है।
वहीं, चौथे नंबर पर रही बलेनो की अप्रैल में कुल 16,384 यूनिट्स बिकी हैं। मार्च में इसकी कुल 21,217 यूनिट्स बिकी थी। इसका मतलब इसकी बिक्री में भी 22.78 प्रतिशत की गिरावट आई है।
बिक्री
डिजायर और क्रेटा भी हैं लिस्ट में शामिल
अब लिस्ट में आगे पांचवें नंबर पर भी मारुति सुजुकी की डिजायर है। अप्रैल में इसकी कुल 14,073 यूनिट्स बिकी हैं। वहीं, मार्च में कंपनी ने इसकी 11,443 यूनिट्स की बिक्री की थी। अप्रैल में मार्च की अपेक्षा इसकी 23.08 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई है।
इसके बाद छठा नंबर हुंडई की क्रेटा का है। पिछले महीने इसकी 12,463 यूनिट्स बिकी हैं, जो मार्च में बिकी कुल 12,660 यूनिट्स की बिक्री से 1.40 प्रतिशत कम है।
बिक्री
सातवां और आठवां नंबर इन कारों ने किया हासिल
सातवां नंबर भी हुंडई की लोकप्रिय कार ग्रैंड i10 निओस का है। अप्रैल में कंपनी ने इसकी कुल 11,540 यूनिट्स बेची हैं। वहीं, मार्च में कुल 11,020 निओस बिकी थी। इसका मतलब है कि इसकी बिक्री में 4.72 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
आठवां नंबर मारुति सुजुकी इको का है। इसकी अप्रैल में मार्च की अपेक्षा 0.68 प्रतिशत कम कुल 11,469 यूनिट्स बिकी हैं। मार्च में कुल 11,547 इको बिकी थी।
बिक्री
लिस्ट में ये कारें भी हैं शामिल
ऊपर बताई कारों के अलावा अप्रैल में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में नौवें नंबर पर हुंडई वेन्यू है। इसकी अप्रैल में कुल 11,245 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो मार्च में बिकी 10,722 यूनिट्स से 4.88 प्रतिशत अधिक है।
इसके बाद लिस्ट में अंतिम यानी 10वां नंबर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का है। इसकी बिक्री 0.48 प्रतिशत कम हुई है। अप्रैल में इसकी 11,220 यूनिट्स और मार्च में 11,274 यूनिट्स बिकी थी।