मई में मारुति सुजुकी की कारें खरीदने का बेहतरीन मौका, मिल रही छूट
मई में मारुति सुजुकी अपनी बिक्री में इजाफा करने के लिए ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स लेकर आई है। कंपनी की नई कार खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए यह अच्छा मौका है। उन्हें मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कारें स्विफ्ट, ऑल्टो, S-प्रेसो और वैगन आर आदि पर ऑफर्स मिल रहे हैं। इनमें कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ-साथ कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। हालांकि, ये सभी ऑफर्स 31 मई तक मान्य हैं।
ऑल्टो और इको पर मिल रहा इतना डिस्काउंट
मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कार ऑल्टो पर इस महीने कुल 35,000 रुपये तक बचाने का मौका मिल रहा है। इसमें 17,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस 3,000 रुपये का है। वहीं, ईको के पेट्रोल और CNG वेरिएंट्स पर कंपनी कुल 28,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।
S-प्रेसो और वेगन आर पर है इतनी छूट
कंपनी S-प्रेसो पर 14,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस है। इस प्रकार इस पर कुल मिलाकर 32,000 रुपये बचाए जा सकते हैं। इसके अलावा वैगन आर के पेट्रोल वेरिएंट्स पर 26,000 रुपये और CNG वेरिएंट्स पर 31,000 रुपये का ऑफर्स मिल रहा है। इसमें 13,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है।
स्विफ्ट और डिजायर पर दिए जा रहे ये ऑफर्स
स्विफ्ट पर वेरिएंट्स के अनुसार अलग-अलग 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही इसकी लोकप्रिय कार डिजायर को मई में खरीदकर ग्राहक 30,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इस पर भी वेरिएंट्स के अनुसार अलग-अलग डिस्काउंट है, जिसमें 8,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
इन कारों पर भी मिल रहा डिस्काउंट
मारुति सुजुकी सेलेरियो पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। इस पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। वहीं, विटारा ब्रेजा पर 33,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं। इसके कुछ वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। इनके अलावा कंपनी अर्टिगा पर केवल 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
रेनो की कारों पर भी मिल रहे ऑफर्स
मारुति सुजुकी की तरह रेनो की ट्राइबर, डस्टर, किगर और क्विड पर कई ऑफर्स मिल रहे हैं। इनमें कॉर्पोरेट के साथ-साथ अन्य कई ऑफर्स शामिल हैं। हालांकि, ये भी केवल मई के अंत तक ही इन कारों को खरीदने पर लागू होंगे।