कार के लिए एक्सेसरीज खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
आजकल नई टेक्नोलॉजी वाली कारें बाजार में आ रही हैं। इसके बावजूद लोग अपनी कार को लग्जरी बनाने के लिए उनमें कई एक्सेसरीज लगाते हैं। दूसरी कारों में लगी एक्सेसरीज को देखकर वे उसे अपनी कार में लगाने की सोचते हैं, लेकिन इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि वो उनके और उनकी कार के लिए कितनी उपयोगी है। कोई भी एक्सेसरीज खरीदने से पहले कई चीजों की जांच करनी चाहिए। यहां एक्सेसरीज खरीदने की टिप्स बताई गई हैं।
अपनी जरूरत को समझें
कार के लिए एक्सेसरीज खरीदने से पहले अपनी जरूरत को समझें। ध्यान दें कि जो एक्सेसरीज आप खरीदने जा रहे हैं वो कार में यात्रा करते समय आपके लिए किस प्रकार और कितनी उपयोग होगी। उदाहरण के लिए यदि कार में पहले से ही नेविगेशन के साथ-साथ ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है तो उसमें अलग से स्मार्टफोन होल्डर लगाने की जरूरत नहीं है।
कार के लिए क्या है सही?
बाजार में कई प्रकार की एक्सेसरीज आती हैं, जिनकी ओर आकर्षित होकर लोग उन्हें खरीद लेते हैं। हालांकि, इससे पहले उन्हें यह देखना चाहिए कि वह उनकी कार के लिए ठीक है नहीं। जैसे कि बहुत से लोग अपनी कार में रूफ रैप (एक तरह का स्टीकर) लगाते हैं। कोई भी रूफ रैप खरीदने से पहले इसका ध्यान जरूर दें कि उसका कलर कार के कलर के साथ मैच करे और लगने के बाद अच्छा लगे।
लोकल एक्सेसरीज खरीदने से बचें
इन दिनों बाजार में एक से एक अच्छे ब्रांड की एक्सेसरीज आ रही हैं। कई ऑटो कंपनियां भी कारों के लिए एक्सेसरीज बनाती हैं। लोग कई बार सस्ते के चक्कर में लोकल एक्सेसरीज खरीद लेते हैं, जिसका बाद में उन्हें भारी नुकसान होता है। लोकल एक्सेसरीज कार की अन्य चीजों को खराब कर सकती हैं। इसलिए हम सलाह देगें कि अच्छे ब्रांड की वो एक्सेसरीज खरीदें, जिन पर कंपनियां वारंटी दे रही हों।
क्वालिटी पर जरूर ध्यान दें
कोई भी चीज खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी तरह से जानना बहुत जरूरी है। एक्सेसरीज कितनी उपयोगी है यह जानने के बाद उसकी क्वालिटी और फिनिश पर जरूर ध्यान दें। कोई भी एक्सेसरीज खरीदने से पहले उसकी किनारियों को देखें कि उनकी फिनिश कैसी है। साथ ही क्वालिटी जांचें कि वह कितने दिन चल सकती है। खासतौर पर कार के डैशबोर्ड आदि जगहों पर चिपकने वाली एक्सेसरीज का ग्लू और उनकी रबर आदि की जांच जरूर कर लें।
कीमत की तुलना जरूर करें
एक्सेसरीज खरीदने से पहले उसकी कीमत की तुलना जरूर करें। आजकल ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों पर कारों के लिए एक्सेसरीज मिलती हैं। इस कारण पहले अलग-अलग ब्रांड की एक्सेसरीज के दाम दोनों जगह जांच लें। उसके बाद जहां सही कीमत में मिले, वहीं से खरीदें। अगर कहीं अधिक दाम के साथ वारंटी भी मिल रही है तो वह एक्सेसरीज खरीना ज्यादा फायदेमंद हैं। इन सभी चीजों की जांच करने के बाद ही एक्सेसरीज खरीदें।