बिना देरी करे अप्रैल में खरीदें रेनो की कार, कैश डिस्काउंट सहित मिल रहे कई ऑफर्स
पिछले महीने कार कंपनी रेनो ने खूब बिक्री की थी। टाटा और होंडा की तरह ही अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी इस महीने ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स लेकर आई है। कंपनी की रेनो ट्राइबर, डस्टर और क्विड पर छूट मिल रही है। इन कारों पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस के साथ-साथ अन्य कई ऑफर्स मिल रहे हैं। हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि ये ऑफर्स केवल अप्रैल के अंत तक ही मान्य हैं।
रेनो क्विड (Ranult Kwid)
रेनो क्विड पर अप्रैल में 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, 2020 मॉडल पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 2021 मॉडल पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है। इसके अलावा इस पर 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ग्रामीण ग्राहकों के लिए 5,000 रुपये तक का स्पेशल डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 0.8 लीटर और 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसकी कीमत 3.12-5.31 रुपये के बीच में है।
रेनो ट्राइबर (Ranult Triber)
कंपनी ट्राइबर पर भी कई ऑफर्स दे रही है। इसके 2020 मॉडल पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, कुछ वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ग्रामीण ग्राहकों को 5,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट मिल रहा है। 2021 मॉडल पर बाकी ऑफर 2020 मॉडल के समान ही हैं। हालांकि, कैश डिस्काउंट 25,000 रुपये की जगह 15,000 रुपये तक का है।
कार में दिए गए दो इंजन ऑप्शन्स
इसमें 72bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 96Nm का टॉर्क देने वाला 1.0 लीटर का साधारण पेट्रोल इंजन और 100bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क देने वाला 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इसकी कीमत 5.30-7.82 लाख रुपये के बीच में है।
रेनो डस्टर (Ranult Duster)
रेनो की लोकप्रिय डस्टर पर वेरिएंट्स के अनुसार अलग-अलग ऑफर्स मिल रहे हैं। इसके 1.5 लीटर इंजन वाले RXS और RXZ वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 15,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 30,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ ग्रामीण ग्राहकों को 15,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। इसका 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 106bhp की पावर और 142Nm का टॉर्क देता है। साथ ही पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (MT) से जुड़ा है।
डस्टर के अन्य वेरिएंट्स पर मिल रहा इतना डिस्काउंट
इसके अलावा रेनो डस्टर के 1.3 लीटर इंजन वाले RXS और RXZ वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 15,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस है। RXE वेरिएंट पर केवल 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस है। वहीं, RXS CVT और MT वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही वेरिएंट्स के अनुसार 30,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ग्रामीण ग्राहकों के लिए 15,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट मिल रहा है।
क्या है रेनो डस्टर की कीमत?
बता दें कि डस्टर का 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 156bhp की पावर और 254Nm का टॉर्क देता है। साथ ही छह सपीड मैनुअल और सात स्पीड CTV गियरबॉक्स के साथ आता है। रेनो डस्टर की कीमत 9.57-13.87 लाख रुपये के बीच में है।