रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 समेत इन बाइक्स के बढ़ाए दाम, देखें नई प्राइस लिस्ट
अप्रैल में एक बार फिर ज्यादातर ऑटो कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। बढ़ोतरी करने के बाद कंपनियां संशोधित प्राइस लिस्ट जारी कर रही हैं। होंडा और KTM के अलावा रॉयल एनफील्ड की भी नई प्राइस लिस्ट सामने आ गई है। इसके मुताबिक देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने वेरिएंट्स के अनुसार कीमत में लगभग 12,600 रुपये तक का इजाफा किया है। आइये, जाने किस बाइक की कितनी कीमत बढ़ी।
क्लासिक 350 की कीमत लगभग 6,000 रुपये तक बढ़ी
रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने बाइक्स क्लासिक 350 की कीमतों में वेरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग इजाफा किया गया है। इसकी कीमतों में कंपनी ने लगभग 6,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट की कीमत में 5,231 रुपये का इजाफा हुआ है, जिसके बाद अब इसकी नई एक्स शोरुम कीमत 1,72,466 रुपये हो गई है। वहीं, इससे पहले इसकी शुरुआती कीमत 1,67,235 रुपये थी। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5,231 रुपये बढ़ी है।
टॉप मॉडल की बढ़ी इतनी कीमत
वहीं, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के टॉप वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 5,992 रुपये बढ़ाई है। बढ़ोतरी के बाद अब इसकी नई कीमत 1,98,600 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 1,92,608 रुपये थी।
बुलेट 350 और मीटियोर 350 के दामों में हुई इतनी बढ़ोतरी
इसके अलावा कंपनी की बुलेट 350 की कीमत में कंपनी ने 7,382 रुपये का इजाफा किया है। इजाफा होने से पहले इसकी कीमत 1,33,446 रुपये थी। बढ़ोतरी होने के बाद यह भारत में 1,40,828 रुपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं, रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 की कीमत में 6,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। अब इसकी शुरुआती कीमत 1,84,319 रुपये हो गई है। इससे पहले इसकी बिक्री 1,78,744 रुपये की शुरुआती कीमत में होती थी।
350X के दोनों मॉडल्स की कीमतें बढ़ी
इनके अलावा कंपनी ने 350X की कीमत में भी इजाफा किया है। इसके किक स्टार्ट मॉडल में 7,068 रुपये का इजाफा किया गया है। इसके बाद अब यह भारत में 1,34,347 रुपये में उपलब्ध है। इससे पहले इसकी कीमत 1,27,279 रुपये थी। वहीं, इसके इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत में 12,590 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद अब इसकी कीमत 1,42,890 रुपये की जगह 1,55,480 रुपये हो गई है।
हीरो और KTM की बाइक्स की कीमतें इतनी बढ़ी
हीरो मोटोकॉर्प और KTM ने भी अपने वाहनों के दाम बढ़ाने के बाद नई प्राइस लिस्ट जारी कर दी है। हीरो मोटोकॉर्प की संशोधित प्राइस लिस्ट के अनुसार कंपनी ने दोपहिया वाहनों के दामों में 500 रुपये से लेकर 3,590 रुपये तक का इजाफा किया है। वहीं, KMT की नई प्राइस लिस्ट के अनुसार अलग-अलग मॉडल्स के अनुसार बाइक की कीमतों में 1,792 रुपये से लेकर 8,812 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।