पिछले महीने हैचबैक सेगमेंट में स्विफ्ट बिकी खूब, टॉप 10 में छह कारें मारुति सुजुकी की
जहां एक तरफ पिछले साल मार्च का महीना ऑटो सेक्टर के लिए काफी खराब रहा था। वहीं, इस साल मार्च में कंपनियों ने अच्छी बिक्री की है। ज्यादातर सेगमेंट्स में कारों की बिक्री में पिछले साल मार्च की अपेक्षा बहुत इजाफा हुआ है। ग्राहकों ने हैचबैक कारों को भी काफी पसंद किया है। इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री हुई है। सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 हैचबैक कारों में छह मारुति सुजुकी की हैं।
सबसे ज्यादा बिकी ये कारें
पिछले महीने हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की स्विफ्ट की बिक्री हुई है। मार्च, 2020 में इसकी 21,714 यूनिट्स बिकी हैं, जो पिछले साल इसी महीने में बिकी कुल 8,575 यूनिट्स से 153 प्रतिशत अधिक है। वहीं, दूसरे नंबर पर कंपनी की बलेनो है। पिछले महीने इसकी 21,217 यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह मार्च, 2020 में हुई कुल 11,406 यूनिट्स की बिक्री से 86 प्रतिशत अधिक है।
तीसरे और चौथे नंबर पर है ये कारें
इसके बाद लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी मारुति सुजुकी की कार वैगन आर है। इसकी मार्च, 2021 में मार्च, 2020 से 105 प्रतिशत अधिक 18,757 यूनिट्स बिकी हैं। वहीं, मार्च, 2020 में 9,151 वैगन आर बिकी थी। पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में चौथे नंबर पर कंपनी की ऑल्टो है। पिछले महीने इसकी 17,401 यूनिट्स बिकी हैं। मार्च, 2020 में इसकी 10,829 यूनिट्स बिकी थी। इसका मतलब इसकी बिक्री में 61 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
लिस्ट में आगे शामिल हैं ये कारें
लिस्ट में आगे पांचवें और छठे नंबर पर हुंडई की कारें हैं। पिछले महीने 11,020 यूनिट्स के साथ पांचवें नंबर पर रही हुंडई ग्रैंड i10 निओस ने मार्च, 2021 में बिक्री में मार्च, 2020 की अपेक्षा 156.7 प्रतिशत का इजाफा किया है। मार्च, 2020 में इसकी 4,293 यूनिट्स बिकी थी। छठा नंबर हुंडई i20 का है। इसकी 9,045 यूनिट्स की बिक्री हुई है। मार्च, 2020 में 3,455 यूनिट्स बिकी थी। इसका मतलब इस साल इसकी बिक्री 161.7 प्रतिशत बढ़ी है।
मारुति सुजुकी S-प्रेसो और टाटा अल्ट्रोज हैं इन नंबर पर
लिस्ट में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली मारुति सुजुकी S-प्रेसो की मार्च, 2021 में कुल 7,252 यूनिट्स बिकी हैं। वहीं, मार्च, 2020 में कुल 5,159 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस साल इसने अपनी बिक्री में 40.5 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। अब आगे आठवां नंबर टाटा अल्ट्रोज का है। मार्च, 2021 में इसकी कुल 7,550 यूनिट्स बिकी हैं, जो मार्च, 2020 में बिकी 1,147 यूनिट्स से 558 प्रतिशत अधिक है।
ये कारें भी शामिल हैं लिस्ट में
मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों की लिस्ट में नौंवां नंबर टाटा टियागों का है। इसकी मार्च, 2021 में 6,893 यूनिट्स बिकी हैं। मार्च, 2020 में कुल 1,127 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस बार बिक्री में 511 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। लिस्ट में 10वें स्थान पर मारुति सुजुकी की सेलेरियो है। इसकी मार्च, 2020 की अपेक्षा मार्च, 2021 में 17.7 प्रतिशत अधिक 4,720 यूनिट्स बिकी हैं। मार्च, 2020 में कुल 4,010 सेलेरियो बिकी थी।