
टाटा नेक्सन समेत इन लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट SUVs की डिलीवरी के लिए करना होगा इतना इंतजार
क्या है खबर?
नई सब कॉम्पैक्ट SUV खरीदने का मन बनाने से पहले देश में उपलब्ध इस सेगमेंट की लोकप्रिय कारों का वेटिंग पीरियड जरूर जान लेना चाहिए।
कई लोग अपनी जरूरत के लिए जल्द से जल्द नई कार घर लाना चाहते हैं, लेकिन भारी मांग के कारण उनका वेटिंग पीरियड अधिक होने पर उन्हें नई कार की डिलीवरी के लिए महीनों तक इंतजार करना पड़ता है।
इस कारण हमने यहां लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट SUVs के अलग-अलग शहरों में वेटिंग पीरियड बताए हैं।
#1
टाटा नेक्सन और रेनो किगर के लिए करना होगा इतना इंतजार
टाटा नेक्सन इस सेगमेंट की लोकप्रिय कारों में है। इसलिए इसका दिल्ली में वेटिंग पीरियड दो-तीन महीने, मुंबई में तीन-चार, बेंगलुरू में ढाई-तीन, चेन्नई में दो-ढाई, कोलकाता में डेढ़-चार और हैदराबाद में दो-चार महीने तक का है।
रेनो किगर की डिलीवर के लिए दिल्ली वालों को दो महीने, मुबंई वालों को एक-डेढ़, बेंगलुरू वालों को ढा़ई से साढ़े तीन, चेन्नई वालों को तीन-छह, कोलकाता वालों को डेढ़-ढाई और हैदराबाद वालों को एक-तीन महीने तक का इंतजार करना होगा।
#2
निसान मैगनाइट के लिए करना होगा आठ महीने तक का इंतजार
निसान मैग्नाइट की डिलीवरी के लिए दिल्ली में साढ़े चार-साढ़े पांच महीने, मुंबई में साढ़े चार-पांच महीने, बेंगलुरू में साढ़े चार-पांच, चेन्नई में तीन-छह, कोलकाता में तीन और हैदराबाद में आठ महीनों तक का इंतजार करना होगा।
वहीं, फोर्ड की ईकोस्पोर्ट का वेटिंग पीरियड दिल्ली में दो-तीन महीने, मुबंई में चार महीने, बंगलुरू में दो महीने, चेन्नई में एक-डेढ़ महीने, कोलकाता में एक महीना और हैदराबाद में डेढ़ से दो महीने तक का है।
#3
कितना है विटारा ब्रेजा और हुंडई वेन्यू का वेटिंग पीरियड
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को दिल्ली में आज बुक करने के बाद इसकी डिलीवरी के लिए एक महीने, मुंबई में डेढ़ से दो महीने, बेंगलुरू में डेढ़ महीने, चेन्नई में एक, कोलकाता में ढाई और हैदराबाद में एक महीने तक का इंतजार करना होगा।
हुंडई वेन्यू को अभी बुक करने पर इसकी डिलीवरी दिल्ली में एक-दो महीने, मुबंई में दो महीने और बेंगलुरू में दो महीने के अंदर होगी। अन्य शहरों में इसके वेटिंग पीरियड की जानकारी नहीं है।
#4
महिंद्रा XUV300 और किआ सोनेट के लिए करना होगा काफी इंतजार
इस सेगमेंट की अगली लोकप्रिय कार महिंद्रा XUV300 की डिलीवरी के लिए दिल्ली और मुंबई में तीन-तीन महीने, बेंगलुरू में तीन-चार महीने, चेन्नई में तीन महीने, कोलकाता में डेढ़-दो महीने और हैदराबाद में एक-दो महीने तक का इंतजार करना होगा।
वहीं, किआ सोनेट का दिल्ली में वेटिंग पीरियड दो-तीन महीने, मुंबई में तीन महीने, बेंगलुरू में दो-तीन महीने, चेन्नई में तीन महीने, कोलकाता में डेढ़ से दो महीने और हैदराबाद में एक से दो महीने तक का है।