Page Loader
हाई सिक्योरिटी प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर की ऑनलाइन बुकिंग हुई शुरू, ऐसे करें बुक

हाई सिक्योरिटी प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर की ऑनलाइन बुकिंग हुई शुरू, ऐसे करें बुक

Nov 05, 2020
10:30 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (HSRP) और कलर कोडेड स्टिकर लगवाना अनिवार्य हो गया है। इस नियम का पालन न करने वालों को भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। लोगों की सुविधा के लिए HSRP की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। अब इसके लिए उन्हें घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। घर से इसकी बुकिंग करना काफी आसान है। इसके लिए यहां बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

तरीका

वेबसाइट पर जाकर करनी होगी बुकिंग

HSRP की ऑनालइन बुकिंग करने के लिए लोगों को सबसे पहले यहां टैप करना होगा। इसके बाद होम स्क्रीन पर दो ऑप्शन्स 'हाई सिक्योरिटी प्लेट विद कलर कोडेड' और 'ओनली कलर स्टीकर' मिलेंगे। अगर दोनों की बुकिंग करनी है तो पहले और सिर्फ स्टीकर की बुकिंग करनी है तो दूसरे ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर, हैवी मोटर व्हीकल और कमर्शियल मोटर का ऑप्शन दिखाई देगा। अपने वाहन के अनुसार किसी एक को चुनें।

दस्तावेज

दस्तावेज भी करने होंगे अपलोड

ऐसा करने के बाद कई ऑटोमोबाइल कंपनियों का नाम दिखेगा। वहां एक सर्च बार भी दिया गया है, जिस पर लोग अपने वाहन की कंपनी (ब्रांड) सर्च कर सकते हैं। इसके बाद अब राज्य चुनें। फिर वाहन का प्रकार प्राइवेट या कमर्शियल बताएं। अब वाहन का फ्यूल टाइप चुनने के ऑप्शन पर टैप कर बुकिंग के लिए मांगी गई सारी जानकारी भरें। इसके लिए वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और आईडी प्रूफ भी अपलोड करना होगा।

जानकारी

मोबाइल नंबर पर आएगा OTP

अब दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइप पासवर्ड (OTP) आएगा। उसे भरने के बाद प्रक्रिया के अंत में पेमेंट करने का ऑप्शन भी मिलेगा। पेमेंट करने के बाद HSRP की बुकिंग हो जाएगी।

जानकारी

कब तक कर सकते हैं बुकिंग?

लोग प्लेट की ऑनलाइन बुकिंग 7 नवंबर तक कर सकते हैं। बता दें कि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी थी कि अप्रैल, 2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों के मालिकों को HSRP और कलर कोडेड स्टीकर लगवाना होगा। बता दें कि 2019 से पहले दिल्ली में रजिस्टर्ड हुई 10 लाख कारों और 20 लाख दोपहिया वाहनों सहित लगभग 30 लाख वाहनों को HSRP और कलर कोडेड स्टिकर्स लगवाने होंगे।