पुरानी कार बेचते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, होगा फायदा
कुछ लोगों को नए-नए फीचर्स वाली कारें खरीदने का बहुत शौक होता है। यही कारण है कि वे कुछ समय तक एक कार उपयोग करने के बाद उसे बेचकर नई कार खरीद लेते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह जानना बहुत जरूरी कि वे किस तरह पुरानी कार को बेचें ताकि उन्हें उसकी अच्छी कीमत मिले। इस बात का ध्यान रखते हुए हमने यहां उन बातों के बारे में बताया है, जिनका ख्याल पुरानी कार बेचते समय रखना चाहिए।
कार को धोएं और साफ रखें
यह बहुत ही आम बात है, लेकिन कुछ लोग अपनी पुरानी कार बेचते समय इस पर ध्यान नहीं देते हैं। उन्हें लगता है कि अब तो वे उसका इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं तो उन्हें उसे साफ करने की क्या जरूरत है। कार जितनी साफ होगी लोग उसकी तरह उतने ही आकर्षित होंगे। कोई भी पुरानी कार खरीदते समय इस पर जरूर ध्यान देता है कि वह कितनी चमक रही है। इसलिए उसे धोएं और अच्छी तरह साफ कर लें।
बाहर से लगाई गई एक्सेसरीज को निकाल दें
कुछ लोगों को लगता है कार में बाहर से लगवाईं गई एक्सेसरीज से कार खरीदने वाले पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही कार की पर्फॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए कई लोग उसमें विभिन्न प्रकार की एक्सेसरीज भी लगवाते हैं। पुरानी कार बेचने से पहले उन्हें निकाल देना चाहिए, क्योंकि इससे उसे खरीदने वाले को लगता है कि कार में कोई दिक्कत है। इसी कारण इन्हें निकाल कर रख दें। उसके बाद भी ग्राहक को कार दिखाएं।
छोटी-मोटी दिक्कतों को ठीक करा लें
कार में कई छोटी-मोटी दिक्कतें होती हैं। जिनके साथ भी कार का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, जब आप अपनी पुरानी कार को बेचने के बारे में सोच रहे हों तब लापरवाही न करें और किसी अच्छे मैकेनिक को दिखाएं। उसमें आने वाली सभी दिक्कतों को ठीक करा लें। इससे आपके थोड़े पैसे तो खर्च होंगे, लेकिन कार के दाम अच्छे मिल जाएंगे। पुरानी कार खरीदने पर लोग इन चीजों पर अधिक ध्यान देते हैं।
लिखित कॉन्ट्रैक्ट का रखें ध्यान
जब लोग नई कार खरीदने जाते हैं तब वे सभी दस्तावेजों आदि का ख्याल रखते हैं। इस बात का ध्यान उन्हें अपनी पुरानी कार बेचते समय भी रखना चाहिए। पुरानी कार को बेचते समय कार की स्थिति, बिक्री मूल्य और ट्रांसफर आदि के लिए लिखित कॉन्ट्रैक्ट बनवाएं ताकि भविष्य में अगर कोई उस कार का गलत उपयोग करे तो आपके पास सबूत के तौर पर दस्तावेज हों। ऐसे आप पुरानी कार को अच्छी कीमत में और ठीक तरह बेच पाएं।
लोगों के बारे में पता कर लें
अगर हो सके तो किसी भी व्यक्ति को अपनी कार बेचने से पहले उसके बैकग्राउंड के बारे में पता कर लें। यह जानने की कोशिश करें कि वह गलत लोगों या गलत कामों में जुड़ा तो नहीं है। ऐसा हो तो उसे कार न बेचें।